Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith eyes IPL comeback after stellar show in Major League Cricket

स्टीव स्मिथ ने मचाई इस टूर्नामेंट में तबाही, अब नजरें IPL में कमबैक करने पर; बोले- एक और मौका...

स्मिथ ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से आईपीएल में एक और मौका चाहूंगा। मैं अपना नाम इसमें (खिलाड़ियों की नीलामी) शामिल करूंगा। देखते है कि मुझे आगे बढ़ने का किस तरह से मौका मिलता है।’’

भाषा सिडनीSat, 17 Aug 2024 07:53 AM
share Share

मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में अपने दमदार प्रदर्शन से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की उम्मीद है। इस 35 साल के खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्कॉटलैंड एवं इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है। अमेरिका में खेले जाने वाले एमएलसी में उनके शानदार प्रदर्शन से वाशिंगटन फ्रीडम पहली बार लीग का चैंपियन बना। वह लीग के बीते सत्र में 49.00 की औसत और 154.74 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बना कर अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेले माही तो होगी कितने करोड़ की कमाई? जानें

वह इस दौरान फाइनल में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ फाइनल में 52 गेंदों में 88 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज थे।

स्मिथ ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से आईपीएल में एक और मौका चाहूंगा। मैं अपना नाम इसमें (खिलाड़ियों की नीलामी) शामिल करूंगा। देखते है कि मुझे आगे बढ़ने का किस तरह से मौका मिलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हाल में टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी में जो भी मौके मिले हैं, मैंने काफी अच्छा खेला है। ऐसे में मैं आईपीएल में अपना नाम शामिल कर इसका लुत्फ उठाना चाहूंगा।’’

ये भी पढ़ें:बुमराह-अश्विन के क्लब में शामिल होंगे अफरीदी? WTC में कर सकते हैं कमाल

स्मिथ के नाम पर पिछली दो नीलामी में बोली नहीं लगी थी ऐसे में वह 2021 से आईपीएल का हिस्सा नहीं है।

खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से नजरअंदाज किये जाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह किसी और चीज की चिंता किये बिना अपने खेल पर ध्यान देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करूं तो मुझे नहीं पता वहां (चयनकर्ता के बीच) क्या चल रहा है। उनके पास कुछ विकल्प है और वे उसे आजमाना चाहते है। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि वे विश्व कप को ध्यान में रख कर ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं जो सहजता से बड़े शॉट लगा सकें। मैं इन चीजों से परेशान नहीं हूं। मैं बस अपना काम करता रहूंगा, खुद में सुधार करने और बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें