Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith bizarre dismissal vs Akash Deep in Boxing Day Test Match at MCG Ind vs Aus 4th Test

आउट होने से बचने के लिए भगवान भरोसे रहे स्टीव स्मिथ, लेकिन नहीं मिला शतकवीर को किस्मत का साथ

  • बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आउट होने से बचने के लिए भगवान भरोसे रहे स्टीव स्मिथ, लेकिन इस शतकवीर को किस्मत का साथ नहीं मिला। उन्होंने 140 रनों की पारी खेली। वे आकाश दीप की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 10:41 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दमदार लय में नजर आए और उन्होंने करियर 34वां टेस्ट शतक जड़ा। लंच से पहले तक उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दूसरे सेशन में भी वे ऐसा ही करने का प्लान बना रहे थे। हालांकि, आकाश दीप ने उनको बोल्ड कर दिया। इसमें किस्मत का दोष भी था, क्योंकि स्टीव स्मिथ भगवान भरोसे खड़े रहे कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लगेगी, लेकिन गेंद स्टंप्स पर लगी और बेल गिरी। इस तरह 140 रन की पारी खेलने वाले स्मिथ को आखिर में किस्मत का साथ नहीं मिला।

दरअसल, लंच के बाद भारत के लिए पहला ओवर रविंद्र जडेजा ने फेंका, जिसमें उन्होंने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया। अगले ओवर में आकाश दीप आए और उन्होंने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया। हालांकि, स्टीव स्मिथ बच सकते थे, लेकिन वे भगवान भरोसे रहे। दरअसल, स्टीव स्मिथ आकाश दीप की गेंद को आगे निकलकर और पीछे हटकर खेलना चाहते थे। स्मिथ ने बल्ला चलाया, लेकिन भीतरी किनारा लगकर गेंद स्टंप्स के करीब चली गई। स्मिथ चाहते तो गेंद को रोक सकते थे, लेकिन शायद उनको लगा कि गेंद स्टंप्स तक नहीं पहुंचेगी या पहुंचेगी तो बेल्स नहीं गिरेंगे, लेकिन जैसा सोचा वैसा हुआ नहीं और वे आउट हो गए।

स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जड़ा। स्मिथ ने 11वां शतक टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ जड़ा, जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है। इस मैच में स्मिथ ने 197 गेंदों का सामना किया और 140 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। स्मिथ की इसी करिश्माई पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 470 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। तीन और बल्लेबाजों ने अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़े। इनमें सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने जड़े। जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट निकाले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें