Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Stephen Fleming admitted CSK made this mistake even before IPL 2025 started said we could not correct it

स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकारा, IPL शुरू होने से पहले ही CSK से हो गई थी ये गलती; बोले- हम इसको सही नहीं कर पाए…

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि अन्य टीम हमसे बेहतर होती गई और यहीं पर नीलामी का मुद्दा सामने आता है। हम इसको सही नहीं कर पाए इसलिए आपको हर चीज के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी।

भाषा चेन्नईSat, 26 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकारा, IPL शुरू होने से पहले ही CSK से हो गई थी ये गलती; बोले- हम इसको सही नहीं कर पाए…

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार हार से आहत मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि हो सकता है कि कुछ महीने पहले मेगा नीलामी में उनकी तरफ से कुछ गलतियां हुई जिसके कारण वह सही टीम संयोजन तैयार नहीं कर पाए। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम के लिए आईपीएल के वर्तमान सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं चल पा रहा है। टीम को अभी तक खेले गए नौ मैच में से सात में हार का सामना करना पड़ा है।

फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है। हमने जो प्रदर्शन किया है, उसमें हमने इसे पूरी तरह से सही पाया है। इसलिए हम अपनी खेल शैली के इर्द-गिर्द इस पर विस्तार से विचार कर रहे हैं। साथ ही यह भी देख रहे हैं कि खेल कैसे विकसित हो रहा है और इससे सामंजस्य से बिठाना आसान नहीं होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है क्योंकि हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे। और अलग राह पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता।’’

फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम से कुछ गलतियां हुई हैं जिसका संबंध नीलामी से भी जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टीम हमसे बेहतर होती गई और यहीं पर नीलामी का मुद्दा सामने आता है। हम इसको सही नहीं कर पाए इसलिए आपको हर चीज के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। नीलामी कोई आसान काम नहीं है जो मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है। लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें