मार्को यानसेन की नो बॉल देख फैंस को आई आमिर की याद, स्पॉट फिक्सिंग मामले में हुई थी जेल
- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में एक बड़ी नो बॉल डाली, जिसे देखकर फैंस को मोहम्मद आमिर की स्पॉट फिक्सिंग मामले की यादें ताजा हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन गलत कारणों की वजह से चर्चा में हैं। अपने हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से मशहूर यानसेन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी नो बॉल डाली, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। मार्को यानसेन की नो बॉल देखकर फैंस को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की यादें ताजा हो गईं। मोहम्मद आमिर ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान जानबूझकर एक बड़ी नो बॉल डाली थी। मोहम्मद आमिर, सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को 'स्पॉट फिक्सिंग' के मामले में जेल की सजा हुई थी।
पाकिस्तान की पारी के पहले ही ओवर में ये घटना हुआ। मार्को यानसेन ने बाबर आजम को लेंथ गेंद डाली। जल्द ही मार्को यानसेन की गलती पकड़ी गई। उनका आगे वाला पैर क्रीज से काफी बाहर था। उनकी इस गलती से संभावित स्पॉट फिक्सिंग को लेकर सवाल उठने लगे। इससे पहले मार्को यानसेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मार्को ने 54 गेंद में 62 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के और 8 चौके लगाए।
रेयान रिकलटन (259) के दोहरे शतक के बाद तेम्बा बावूमा (106) और काइल वेरेन (100) के शतकीय प्रहारों की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 615 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर लिया और दिन के खेल के अंतिम सत्र में मेहमान टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को 64 रन पर आउट कर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया।
दिन का खेल खत्म होने के समय बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। आज के खेल का मुख्य आकर्षण रायन रिकलटन का दोहरा शतक रहा। उन्होने अपने कल के निजी स्कोर 176 रन से आगे खेलते हुये करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्हे मीर हमजा ने अपना शिकार बनाया। रिकलटन ने 607 मिनट क्रीज पर बिताये और 343 गेंद खेलकर 29 चौके और तीन छक्के लगाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।