WTC Final में पहुंचने के लिए क्यों है टीम इंडिया के लिए SA vs SL टेस्ट सीरीज अहम, जानिए समीकरण
- South Africa vs Sri Lanka Test Series भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है। अगर इस सीरीज का नतीजा भारतीय टीम के हिसाब से रहता है तो फिर फाइनल में जगह बनाने में आसानी हो जाएगी।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज जितनी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के लिए अहम है। इससे भी कहीं ज्यादा भारतीय टीम के लिए भी अहम है। हालांकि, फिलहाल की स्थिति में टीम इंडिया अपने दम पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो मैच हार जाती है तो फिर इस सीरीज के मायने टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच को जीतकर WTC फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
अब समझिए कि साउथ अफ्रीका वर्सेस श्रीलंका टेस्ट सीरीज भारत के लिए क्यों अहम है? इसके पीछे का कारण है कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में दो या तीन मैच जीतती है तो फिर टीम इंडिया को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के जीत प्रतिशत पर निर्भर रहना होगा। अगर इस दो मैचों की सीरीज का नतीजा 1-1 से बराबर रहता है तो भारत को 3 मैच जीतने पर भी फाइनल में जगह मिल सकती है। अगर साउथ अफ्रीका ने दोनों मैच जीत लिए तो भी भारत के लिए फायदे का सौदा होगा। उसके बाद भारत को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीते।
हालांकि, फिलहाल के लिए टीम इंडिया की नंबर वन पोजिशन पर कोई खतरा नहीं है। एडिलेड टेस्ट मैच के बाद तस्वीर थोड़ी सी साफ होगी कि क्या भारतीय टीम लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच पाती है या नहीं। अगर टीम एडिलेड में जीत दर्ज करती है तो फिर दो और मुकाबले जीतने होंगे। अगर एडिलेड में हार मिलती है तो बाकी के तीन मैच जीतकर अपने दम पर फाइनल का टिकट हासिल करना होगा। अगर श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका को 2-0 से हरा देती है तो फिर टीम इंडिया के लिए आगे मुश्किल खड़ी हो सकती है। इस समय पॉइंट्स टेबल में भारत (61.11) नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया (57.69) नंबर दो, श्रीलंका (55.56) तीन, न्यूजीलैंड (54.55) 4 और साउथ अफ्रीका (54.17) पांचवें नंबर पर है। इन्हीं टीमों के बीच फाइनल की रेस है।ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।