WC फाइनल में भारत से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीकी पर लगा ये कैसा ग्रहण? इंटरनेशनल क्रिकेट में हो रही फजीहत
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद साउथ अफ्रीका ने सभी फॉर्मेट मिलाकर 10 मैच खेले हैं, जिसमें टीम 6 मुकाबले हारी है। इन 6 मुकाबलों में उन्हें दो बार अफगानिस्तान से तो एक बार आयरलैंड से हार झेलनी पड़ी है।
30 गेंदों पर 30 रन…जब भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने यह स्थिति तो उनको चमचमाती हुई ट्रॉफी दिखाई दे रही थी। मगर वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी चोकर्स मानी जा रही इस टीम ने एक बार फिर अपने चोकर्स होने का उदहारण दिया और हाथ में आए फाइनल को गंवा दिया। भारत से मिली इस हार के सदमे से साउथ अफ्रीका आज तक नहीं निकल पाया है। वहीं फाइनल की इस हार के बाद उन पर ऐसा ग्रहण लगा है कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी फजीहत हो रही है।
पहले अफगानिस्तान से वनडे सीरीज में तो अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें हारकर शर्मिंदा होना पड़ा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद साउथ अफ्रीका ने टेस्ट वनडे और टी20 मिलाकर कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं तीन ही मैच में उन्हें जीत नसीब हुई है। इस दौरान उनका एक मैच ड्रॉ भी रहा।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां उन्होंने दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली। इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा तो दूसरे में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की। यहां तक तो साउथ अफ्रीका के लिए ठीक था। मगर इसके बाद जब टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने उतरी तो उनकी फजीहत हुई।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका ने तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जिसमें उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। एक साल में यह लगातार दूसरी बार था जब साउथ अफ्रीका का वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया था। इससे पहले मई में भी दोनों टीमों के बीच तीन मैच की सीरीज खेली गई थी, उस दौरान भी साउथ अफ्रीका 0-3 से हारा था।
वेस्टइंडीज के बाद अफगानिस्तान से हुई फजीहत
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने यूएई पहुंची। पहले ही मैच में अफगानी टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान से हारा था।
साउथ अफ्रीका की हार का सिलसिला यहीं नहीं थमा, दूसरे वनडे में उन्हें 177 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह हार साउथ अफ्रीका के लिए और अधिक ठेस पहुंचाने वाली इसलिए थी क्योंकि उन्होंने दूसरा वनडे गंवाने के साथ सीरीज भी गंवा दी थी।
तीसरे वनडे में भले ही साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ हो, मगर उन्हें सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
अब आयरलैंड ने टी20 में रौंदा
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीका का सामना और छोटी टीम आयरलैंड से हुआ। दोनों टीमों के बीच यूएई में ही दो मैच की टी20 सीरीज हुई। उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह सीरीज तो साउथ अफ्रीका आसानी से जीत जाएगा। मगर यहां भी साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 में तो आयरलैंड पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की, मगर दूसरा मुकाबला उन्होंने 10 रन से गंवा दिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह साउथ अफ्रीका की आयरलैंड के खिलाफ पहली हार है।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका पर ऐसा ग्रहण लगा है कि अब छोटी-छोटी टीमों के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है।
साउथ अफ्रीका अब 2 अक्टूबर से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगा, अगर इस सीरीज में भी उन्हें एक मैच में भी हार मिलती है तो यह शर्मसार कर देने वाला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।