कोलकाता रेप-मर्डर मामला: सौरव गांगुली ने अब अपनी DP को किया 'ब्लैक', बयान की वजह से हुई थी आलोचना
- कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया की अपनी प्रोफाइल को ब्लैक कर लिया। इस मामले पर दिए गए एक बयान की वजह से वह आलोचना का भी शिकार हुए थे, लेकिन बाद में एक और रिएक्शन उन्होंने दिया था।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता कहे जाने वाले सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की प्रोफाइल फोटो को ब्लैक कर दिया है। कोलकाता में हुए रेप-हत्या कांड पर उन्होंने एक बयान दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई और अब उन्होंने अपनी डीपी ब्लैक कर ली है। हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा ही किया है, जिसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। सौरव गांगुली भी अब उन यूजर्स में से एक हैं।
पूरा देश इस जघन्य कांड के खिलाफ आवाज उठा रहा है और जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहा है। इस पर जब सौरव गांगुली ने बयान दिया था तो उनकी आलोचना भी खूब हुई थी। 11 अगस्त को कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा था कि एक बेटी के पिता होने के नाते वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और भारत को सुरक्षित माना जाता है और किसी एक घटना के आधार पर पूरे सिस्टम पर कोई फैसला नहीं किया जाना चाहिए। इस बयान के लिए गांगुली की खूब खिंचाई हुई थी।
हालांकि, बाद में उन्होंने एक और बयान दिया था। दादा ने बिस्वा-बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मुझे नहीं पता कि पिछले रविवार को मैंने जो कहा था, उसका क्या मतलब निकाला गया या उसकी व्याख्या कैसे की गई। मैंने पहले भी कहा है कि (अपराध) यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह घटना भयानक है... वाकई बहुत डरावनी है... हर जगह कुछ भी संभव है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे उसी हिसाब से तैयार किए जाने चाहिए। यह घटना कहीं भी हो सकती है। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"
अब गांगुली ने अपनी डीपी चेंज की है तो लोग उनके इस कदम का सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि वह भी उन हजारों-लाखों लोगों के साथ हैं, जिन्होंने ऐसा किया है। वहीं, अगर मामले की बात करें तो ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए इस कांड के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने केस को सीबीआई को सौंप दिया है। अभी तक सिर्फ एक ही शख्स की गिरफ्तारी हुई है, जबकि करीब 30 लोगों की पहचान की गई है, जिनसे पूछताछ जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।