SMAT से बाहर हुआ बड़ौदा लेकिन हार्दिक पांड्या की इस हरकत ने जीता सबका दिल- Video
हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए जब फैन्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर घुस गए, तो उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिसके लिए मैदान में मौजूद फैन्स ने जमकर उनके लिए तालियां बजाईं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक बड़ौदा की टीम सेमीफाइनल में मुंबई से हार गई। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम में हार्दिक पांड्या भी थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया और इस मैच को देखने के लिए काफी दर्शक पहुंचे थे। मुंबई की ओर से जहां कप्तान श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स खेल रहे थे, वहीं बड़ौदा की ओर से पांड्या ब्रदर्स मैदान पर थे, ऐसे में फैन्स का जमावड़ा लगना तो लाजमी था।
इस मैच के दौरान कुछ फैन्स सुरक्षा घेरा छोड़कर मैदान में घुस गए और हार्दिक पांड्या से गले मिलने लगे और उनका पैर छूने लगे। हार्दिक के पास से इन फैन्स को मैदान से बाहर करने के लिए सिक्योरिटी वाले आए।
हार्दिक पांड्या ने इसके बाद जो हुआ, उसने फैन्स का दिल जीत लिया। सिक्योरिटी वाले फैन्स को जबर्दस्ती बाहर ले जा रहे थे, हार्दिक ने उन्हें रोका और पीछे से इशारा किया कि उन्हें छोड़ दिया जाए। हार्दिक ने जैसे ही ऐसा कहा, मैदान में फैन्स उनको जमकर चीयर करने लगे।
मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीता और पहले बड़ौदा को बैटिंग का न्योता दिया। मुंबई के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और बड़ौदा के खतरनाक बैटिंग लाइनअप को 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रनों पर रोक लिया। बड़ौदा की ओर से बेस्ट स्कोरर शिवालिक रहे, जिन्होंने 24 गेंदों पर नॉटआउट 36 रनों की पारी खेली। वहीं जवाब में मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने तूफानी 98 रन बनाए। रहाणे महज दो रनों से शतक से चूक गए। कप्तान अय्यर ने 46 रनों की पारी खेली। रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।