4 बॉल चाहिए थे 24 रन, हरप्रीत ने छक्के-चौके लगा बचाई पंजाब की लाज, सुपर ओवर में मिजोरम हारा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा पंजाब और मिजोरम का मैच। डिफेंडिंग चैंपियन पंजाब हार की कगार पर खड़ा था, लेकिन हरप्रीत बरार ने बैट से ऐसा जादू चलाया कि मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन पंजाब को मिजोरम के खिलाफ अप्रत्याशित हार से बचाने का सबसे ज्यादा क्रेडिट हरप्रीत बरार को जाता है। मिजोरम और पंजाब का मैच इतना रोमांचक रहेगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था। यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और पंजाब ने सुपर ओवर में जाकर जीत दर्ज की। दरअसल मिजोरम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब की टीम में कप्तान अभिषेक शर्मा समेत नेहल वडेरा, रमनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और नमन धीर जैसे बढ़िया हिटर शामिल हैं और ऐसा लगा था कि पंजाब आसानी से मैच जीत लेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नमन धीर ने 24 गेंदों पर तेज तर्रार 41 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा बाकी कोई बहुत तेजी से बैटिंग नहीं करना दिखा।
नतीजा ये हुआ कि पंजाब को जीत के लिए आखिरी चार गेंदों पर 24 रनों की जरूरत थी। पंजाब के लिए स्ट्राइक पर स्पिन ऑलराउंडर हरप्रीत बरार थे। हरप्रीत बरार ने इसके बाद आखिरी चार गेंदों पर 4, 6, 6, 6 रन बनाए, जबकि पंजाब को एक रन वाइड गेंद का मिला और इस तरह से आखिरी चार गेंदों पर 23 रन बने और मैच टाई हो गया। हरप्रीत बरार ने सात गेंदों पर नॉटआउट 23 रन ठोके और पंजाब को मिजोरम के खिलाफ अप्रत्याशित हार से बचाया।
सुपर ओवर में पंजाब की ओर से रमनदीप सिंह ने पांच गेंदों पर नॉटआउट 14 रन बनाए और सुपर ओवर में पंजाब ने मैच अपने नाम किया। मिजोरम के लिए अग्नि चोपड़ा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं मोहित जांगरा ने 34 गेंदों पर नॉटआउट 67 रन बनाए। हरप्रीत बरार की बात करें तो हाल में हुए आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। हरप्रीत कुल 41 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं, जबकि 233 रन बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।