WI के सबसे धाकड़ गेंदबाज जोसेफ की हुई धुनाई, एक ओवर में पड़े 6 चौके; निसांका ने किया कारनामा
- श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमार जोसेफ के एक ओवर में पांच चौके जड़े। इस ओवर में कुल 6 चौके लगे और श्रीलंका ने 25 रन बटोरे।
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मात्र 89 रनों के स्कोर पर समेट कर 73 रनों से जीत दर्ज की। पथुम निसांका को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पथुम निसंका ने 49 गेंद में 54 रन बनाए। पथुम ने अपनी दमदार पारी के दौरान वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज शमर जोसेफ के ओवर में जमकर धुनाई की। उन्होंने पांच गेंदों पर चौके लगाए।
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। हालांकि श्रीलंका की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और निसांका ने पहले तीन ओवरों में केवल आठ रन बनाए थे। हालांकि निसंका ने चौथे ओवर में गियर बदले और जोसेफ को लगातार चौके लगाए। पहले गेंद पर लेग बाई के रूप में श्रीलंका को चौका मिला। दूसरी गेंद पर निसांका ने चौका मारा। अगली गेंद वाइड रही। तीसरे गेंद पर निसांका ने पुल मारा लेकिन गेंद हवा में चली गई। हालांकि गेंद जहां गिरी वहां फील्डर नहीं था और उन्हें चौका मिला। इसके बाद निसांका ने चौके की हैट्रिक लगाई। शमार के इस ओवर में कुल 25 रन बने।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब हुई और 12 रन के स्कोर पर वेल्लालगे ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को मेंडिस के हाथों स्टम्प आउट कराकर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। ब्रैंडन ने पांच रन बनाए। टीम के स्कोर में दो और जुड़ने के साथ ही तीक्ष्णा ने लुइस को (सात) पर पगबाधा आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद वेस्ट इंडीज टीम के बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए और पूरी टीम 16.1 ओवर में मात्र 89 रनों पर सिमट गई।
वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई संख्या में भी नहीं पहुंच पाए। केवल शरफेन रदरफोर्ड (14) , रोवमन पॉवेल (20) अल्जारी जोसेफ (16) रन बनाए और शमार जोसेफ पांच रन बनाकर नाबाद रहे।श्रीलंका की तरफ से दुनित वेल्लालगे ने तीन , महीश तीक्ष्णा , चरित असलंका , वानिंदु हसरंगा ने दो-दो तथा मतीशा पतिराना ने एक विकेट लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।