Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill vs Mitchell Starc in Test Cricket Australia pacer does not got out Gill a single time with red ball

शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं मिचेल स्टार्क, हर बार लौटे हैं खाली हाथ

  • शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। ऐसा भी नहीं है कि एक या दो पारी ही वे स्टार्क के खिलाफ खेले हैं, बल्कि 11 बार टेस्ट क्रिकेट में दोनों का आमना-सामना हो चुका है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी है। शुक्रवार 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो रहा है। मुकाबला सिर्फ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के बीच भी होगा, जैसे कि मिचेल स्टार्क बनाम शुभमन गिल, पैट कमिंस बनाम विराट कोहली, स्टीव स्मिथ बनाम जसप्रीत बुमराह, नाथन लियोन बनाम ऋषभ पंत, लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प लड़ाई हमें स्टार्क और गिल के बीच देखने को मिलेगी।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अभी तक टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन बार दोनों का आमना-सामना हुआ है और तीनों बार गिल को स्टार्क ने ही आउट हुआ है, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल अभी तक स्टार्क का शिकार एक बार भी नहीं बने हैं। ऐसा भी नहीं है कि एक-दो पारियों में ही शुभमन गिल और स्टार्क की भिड़ंत हुआ है। दोनों करीब एक दर्जन बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन स्टार्क खाली हाथ हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी, खुद ICC ने किया ऐलान

टेस्ट क्रिकेट की 11 पारियों में शुभमन गिल अब तक मिचेल स्टार्क का सामना कर चुके हैं। इन 11 पारियों में गिल ने स्टार्क के खिलाफ 134 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 93 का है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टार्क के खिलाफ गिल कितने अच्छे हैं। हालांकि, इनमें ज्यादातर पारियां भारत में खेली गई हैं, लेकिन कुछ पारियां वे ऑस्ट्रेलिया में भी पिछली टेस्ट सीरीज में खेल चुके हैं। ऐसे में इस बार एक युवा भारतीय और एक सीनियर ऑस्ट्रेलियन पेसर के बीच द्वंद देखने को मिलेगा। हालांकि, शायद पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल उपलब्ध ना हों, क्योंकि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और इससे उबरने में उनको थोड़ा वक्त लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें