शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत ये 10 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच, जानें क्या है वजह
- दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड 12 सितंबर से खेला जाना है, मगर इसी दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई में एकजुट होना है। ऐसे में 10 खिलाड़ी इस घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड 12 सितंबर से खेला जाना है, मगर इस बार शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल समेत कई स्टार खिलाड़ी इस घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा एंड कंपनी 12 सितंबर को ही चेन्नई में एकजुट होगी, जिसके बाद 5 दिन का ट्रेनिंग कैप लगेगा जो 18 सितंबर तक चलेगा। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बता दें, बीसीसीआई ने 8 सितंबर को ही में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस स्क्वॉड में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
जी हां, इन 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल समेत ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाशदीप और यश दयाल शामिल हैं।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें से 10 खिलाड़ियों ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हाथ आजमाए हैं।
बचे 6 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का नाम शामिल है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।