IND vs AUS: बॉलिंग कोच मोर्कल ने सुनाई गुड न्यूज, तो क्या पर्थ में होगी शुभमन गिल की सरप्राइज एंट्री?
शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक टीम इंडिया की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। मोर्न मोर्कल ने उनकी इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट दिया है, जो किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से दो दिन पहले इंडियन बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) पर खेले गए इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान शुभमन गिल को स्लिप में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और पहले खबरें आ रही थीं कि उनकी हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है और वह पर्थ में खेला जाना वाला पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, हालांकि बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि गिल की अंगुली में फ्रैक्चर नहीं हुआ है। मोर्न मोर्कल ने पर्थ टेस्ट के दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में गिल की इंजरी को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।
गिल की इंजरी को लेकर पूछे गए सवाल पर मोर्कल ने कहा, ‘उसकी चोट में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है। हम पर्थ टेस्ट मैच की सुबह उनको लेकर फैसला लेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं, उन्होंने मैच सिमुलेशन में अच्छी बैटिंग की थी, तो हम सभी बस मना रहे हैं कि वह पर्थ टेस्ट खेल पाएं।’ बैटिंग लाइन-अप पर प्रेशर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मोर्कल ने कहा, ‘प्रेशर एक बात है लेकिन युवा स्क्वॉड के साथ एक चीज होती है कि कई सारी चीजें आपको पता नहीं होती हैं। हमें इसको एक-एक सेशन में तोड़ना होगा, हिम्मत से ऑस्ट्रेलिया के क्वॉलिटी बॉलिंग अटैक का सामना करो, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ढीली गेंदबाजी नहीं मिलेगी, विकेट तेज और बाउंसी होगा।’
शमी को लेकर मोर्कल ने कहा, ‘हम शमी पर करीबी नजर बनाए रखे हुए हैं, वह एक साल क्रिकेट से दूर रहा है, हमारे लिए यही बड़ी बात है कि वह वापस खेलने लगा है। वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है।’ जसप्रीत बुमराह के लिए मोर्कल ने कहा कि वह नैचुरल लीडर हैं। इसके अलावा मोर्न मोर्कल ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उनको देखकर युवा खिलाड़ियों को काफी सीखने का मौका मिलेगा।
मोर्कल ने नीतीश रेड्डी की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘वह युवा खिलाड़ी है, जो बैटिंग ऑलराउंडर है। वह ऐसा खिलाड़ी होगा हमारे लिए जो एक छोर संभाल सकता है, खासकर पहले दो दिनों में। विकेट टू विकेट गेंदबाजी करता है। हर टीम को ऐसा खिलाड़ी चाहिए होता है, जो पेस ऑलराउंडर हो। यह जसप्रीत बुमराह के ऊपर होगा कि वह कैसे उसे इस्तेमाल करते हैं। रेड्डी ऐसा इंसान होगा, जिस पर इस सीरीज में नजर बनाए रखनी होगी।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।