Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer and his mother Rohini iyer bought a 2 90 crore rupees apartment in Mumbai s Worli area

श्रेयस अय्यर और उनकी मां ने मुंबई में खरीदा 2.90 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट, सिर्फ इतना है एरिया

  • भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और उनकी मां रोहिनी अय्यर ने मुंबई में 2.90 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट का एरिया सिर्फ 525 स्क्वायर फीट है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई में घरों की कितनी कीमत है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 09:46 AM
share Share

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और उनकी मां रोहिनी अय्यर ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। श्रेयस अय्यर और उनकी मां ने जो घर खरीदा है, अगर आप उसका एरिया जान जाएंगे तो आप हैरान हो जाएंगे और आपको अंदाजा लग जाएगा कि मुंबई में घर खरीदना कितना महंगा है। श्रेयस अय्यर ने भले ही 2.90 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है, लेकिन इसका एरिया सिर्फ 525 स्क्वायर फीट है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई में घरों की कितनी कीमत है, खासकर वर्ली जैसे इलाके में।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जैपकी ने प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस किया है, जिसमें 19 सितंबर 2024 को लेन-देन और रजिस्ट्रेशन की बात की गई है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अपार्टमेंट वर्ली के आदर्श नगर इलाके में त्रिवेणी इंडस्ट्रियल सीएचएसएल की दूसरी मंजिल पर है। दस्तावेजों के अनुसार, 525 वर्ग फीट का यह अपार्टमेंट 55,238 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से खरीदा गया है। इस अपार्टमेंट की खरीद के लिए 17.40 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और उसके बाद 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी है।

 

ये भी पढ़ें:जर्मनी की टीम अगले महीने आएगी भारत, नई दिल्ली में खेली जाएगी दो मैचों की सीरीज

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब श्रेयस अय्यर रियल एस्टेट ट्रांजेक्शन के लिए चर्चा में हैं। अय्यर के पास मुंबई की सबसे ऊंची इमारतों में से एक लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स में भी एक घर है। सितंबर 2020 में भारतीय क्रिकेटर ने मुंबई में मैक्रोटेक डेवलपर्स के साथ द वर्ल्ड टावर्स की 48वीं मंजिल पर 2380 वर्ग फीट का अपार्टमेंट 49,817 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से खरीदा था। इसी अपार्टमेंट में तीन कार पार्क हैं। श्रेयस अय्यर के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे टेस्ट टीम से बाहर हैं, लेकिन ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वे हाल ही में दलीप ट्रॉफी में खेले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें