हार्दिक पांड्या को इस समय भारत की टेस्ट टीम में होना चाहिए या टी20 टीम में? रॉबिन उथप्पा ने दिया ये जवाब
- हार्दिक पांंड्या को इस समय भारत की टेस्ट टीम में होना चाहिए या फिर टी20 टीम में? इस सवाल के जवाब में रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि ये उन पर निर्भर करता है कि वे क्या सोचते हैं।
टीम इंडिया को इस समय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जरूरत टेस्ट क्रिकेट में है, क्योंकि टीम इंडिया 3-0 से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिर पर है। हालांकि, हार्दिक पांड्या आज यानी शुक्रवार 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा हैं। ऐसे में जब पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से पूछा गया कि हार्दिक पांड्या की टी20 टीम की जगह टेस्ट टीम में होना चाहिए तो इस पर उथप्पा ने कहा कि ये फैसला उन पर है कि वे क्या सोचते हैं, क्योंकि अपने शरीर और फिटनेस के बारे में वही जानते हैं।
जियोसिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा से लाइव हिन्दुस्तान की ओर से सवाल किया गया था कि टीम इंडिया को इस समय हार्दिक पांड्या की जरूरत टी20 क्रिकेट में है या फिर टेस्ट क्रिकेट में? इस सवाल के जवाब में रॉबिन उथप्पा ने कहा, "देखिए, ये उनके ऊपर निर्भर है। वह क्या सोचते हैं, वह अपने शरीर को लेकर क्या सोचते हैं? इस पर उनका क्या राय है फिटनेस के बारे में। क्या वे पूरी तरह फिट हैं या फिर चोटिल हो जाएंगे? आपको एक ऑलराउंडर के तौर पर देखना होगा कि उनकी फिटनेस कैसी है।"
उथप्पा ने आगे कहा, "डेल स्टेन की तरह बॉडी है उनकी। स्टेन को भी जल्दी चोट लग जाती थी। वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन बहुत दुबले-पतले से हैं। उनको अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में लगाए गए बल को सहन करने में सक्षम होना चाहिए। हम जानते हैं कि वे पिछले दो-तीन साल से व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी दम लगा रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट वे खेलेंगे तो उनको पता लगेगा कि टेस्ट क्रिकेट उनसे क्या (फिटनेस के तौर पर) चाहता है।"
उन्होंने आगे कहा, "वह खेलेंगे तो पता चलेगा कि वे कितना खुद को पुश कर सकते हैं। मैं निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए एक भूमिका देखता हूं, लेकिन फैसला उन्हीं को लेना है। वह अपने शरीर को जानते हैं और ये भी जानते होंगे कि वे अपने शरीर को कितना पुश कर सकते हैं। अगर वे टेस्ट क्रिकेट के लिए ऐसा कर सकते हैं तो वे ऐसे शख्स हैं कि ऐसा बिल्कुल करेंगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।