Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shocking PCB sends legal notice to Corbin Bosch after he withdrew from PSL to play IPL

पाकिस्तानी लीग छोड़ आईपीएल चुना तो भड़क गया पीसीबी, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को भेजा नोटिस

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को कानूनी नोटिस भेजा है। इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान की क्रिकेट लीग पीएसएल को छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला किया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी लीग छोड़ आईपीएल चुना तो भड़क गया पीसीबी, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को भेजा नोटिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को कानूनी नोटिस भेजा है। इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान की क्रिकेट लीग पीएसएल को छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। इस क्रिकेटर का नाम है कॉर्बिन बॉश। 30 साल के बॉश को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए चुना है। असल में मुंबई इंडियंस के लिए चुने गए लिजार्ड विलियम्स घायल होकर टूर्नामेंट से हट गए हैं। इसके बाद मुंबई की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कार्बिन बॉश को चुना है। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पीएसएल प्लेयर्स ड्राफ्ट के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था।

पीसीबी ने जारी की विज्ञप्ति
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर विज्ञप्ति जारी की है। इसमें बताया गया है कि यह कानूनी नोटिस बॉश के एजेंट के जरिए भेजी गई है। प्रोफेशनल और कांट्रैक्चुअल कमिटमेंट्स से पीछे हटने को लेकर उनसे जवाब मांगा गया है। पीसीबी मैनेजमेंट ने यह भी बताया कि उनके जाने के बाद क्या असर पड़ेगा। साथ ही उसे उम्मीद है कि बॉश निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब देंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीसीबी फिलहाल इस मामले पर टिप्पणी नहीं करेगा।

तारीखों में हो रहा टकराव
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग 11 अप्रैल से 25 मई के बीच होगी। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 22 मार्च से 25 मई के बीच खेली जाएगी। ऐसे में दोनों टूर्नामेंट्स का शिड्यूल टकरा रहा है।पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी।चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा।

आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं। बता दें कि हाल के दिनों में पीसीबी का भारतीय क्रिकेट बोर्ड से टकराव चरम पर है। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाराजगी चरम पर है। पाकिस्तान ने 29 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट की थी। भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। वहीं, पाकिस्तान का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।