टैट ने चुनी ऑल-टाइम ODI XI, धोनी-मुरलीधरन को लेकर हुए कन्फ्यूज, विराट, सचिन, सहवाग शामिल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट ने ऑल-टाइम बेस्ट वनडे इंटरनेशनल प्लेइंग XI चुनी है। इसमें एक बात जो मजेदार है, वह यह है कि उन्होंने 11वें खिलाड़ी के तौर पर मुथैया मुरलीधरन या एमएस धोनी में से एक को चुना है, जबकि दोनों की स्किल्स एकमद अलग हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट ने ऑल-टाइम बेस्ट वनडे इंटरनेशनल XI चुनी है। मतलब अभी तक के बेस्ट 11 वनडे इंटरनेशनल खिलाड़ी उन्होंने अपने हिसाब से इस लिस्ट में शामिल किए हैं। शॉन टैट ने इस दौरान कुल 12 खिलाड़ी चुने हैं, जिसमें से एमएस धोनी या मुथैया मुरलीधरन में से किसी एक को इसमें जगह दी है, जो काफी मजेदार है। दरअसल एमएस धोनी की बात करें तो वह विकेटकीपर बैटर और कप्तान रहे हैं, वहीं मुरलीधरन की बात करें तो उनकी स्किल्स एकदम अलग है, वह दुनिया के बेस्ट स्पिनरों में शामिल किए जाते हैं। टैट ने स्पिनर के तौर पर इस XI में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न को चुना है, जबकि दूसरे स्पिनर मुरलीधरन है, जिनकी जगह XI में फिक्स नहीं है, हालांकि विकेटकीपर बैटर की बात करें तो टैट ने धोनी को ऑप्शन में रखा है, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट भी उनके खास XI का हिस्सा हैं।
शॉन टैट ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर ये 11 खिलाड़ियों की लिस्ट चुनी है। उन्होंने सलामी बैटर के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट के साथ भारत के ताबड़तोड़ बैटर रहे वीरेंद्र सहवाग को जगह दी है। तीसरे नंबर के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है। वहीं चौथे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। पांचवें नंबर पर उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को चुना है और छठे नंबर पर विराट कोहली को। विराट की बैटिंग पोजिशन हालांकि कुछ चौंकाने वाली जरूर है।
इसके बाद शेन वॉर्न उनके बॉलिंग लाइन-अप का हिस्सा हैं और उनके साथ तीन तेज गेंदबाज हैं। जो वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्रा और शोएब अख्तर हैं। वहीं 11वें नंबर के लिए उन्होंने एमएस धोनी या मुरलीधरन में से किसी को एक जगह दी है। फैन्स ने भी शॉन टैट के इस प्लेइंग XI के मजे लिए हैं और कहा है कि धोनी या मुरली में एक को चुनने का कोई सेंस ही नहीं बनता है, इसके अलावा विराट को नंबर-6 पर बैटिंग देने की बात भी फैन्स को हजम नहीं हो रही है।
शॉन टैट की ऑल-टाइम बेस्ट ODI XI
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), वीरेंद्र सहवाग (भारत), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंदुलकर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (भारत), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) या एमएस धोनी (भारत) में से एक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।