124m का मोंस्टर सिक्स…CPL में शक्केरे पैरिस बने 'बाहुबली'; वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
- सीपीएल 2024 के दौरान त्रिनबागो नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शक्केरे पैरिस ने 124 मीटर लंबा छक्का लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे लंबे छक्कों में से एक है।
क्रिकेट के इतिहास में आपने एक से एक लंबे छक्के लगते देखे होंगे। कई बार ऐसा भी होता है जब बल्लेबाज अपनी पूरी ताकत लगाकर गेंद को स्टेडियम के ही बाहर पहुंचा देता है। आज हम आपको एक ऐसे ही सिक्स का वीडियो दिखाने जा रहे हैं। सीपीएल 2024 के दौरान त्रिनबागो नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शक्केरे पैरिस ने 124 मीटर लंबा छक्का लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है। जी हां, यह टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे लंबे छक्कों में से एक है। इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
शक्केरे पैरिस ने यह सिक्स पारी के तीसरे ओवर में गुडाकेश मोती की गेंद पर लगाया। मोती ने गेंद पैरिस के स्लॉट में दी और इस कैरेबियन बल्लेबाज ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच से सीमारेखा के बाहर पहुंचाया। हालांकि गेंद स्टेडियम के बाहर नहीं गई।
शक्केरे पैरिस ने अपने इस छक्के से सुर्खियां जरूर बटोरी, मगर वह मुकाबले में अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 149 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने 29 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। आप भी देखें वीडियो-
बात मुकाबले की करें तो, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच सीपीएल 2024 का 19वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर को टीकेआर की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल किया। आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों पर 240 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 35 रन बनाए, वहीं टिम डेविड ने 31 रनों की पारी खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।