ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हैट्रिक के लिए भारत को शेन वॉटसन ने बताया यह पैंतरा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को लगता है कि मौजूदा भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है और ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्हें हराना बिल्कुल आसान नहीं होगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी कुछ समय बचा है, लेकिन इसको लेकर प्रिडिक्शन का दौर शुरू हो चुका है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के रिजल्ट को लेकर अपना प्रिडिक्शन बता चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बताया है कि इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत या ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं और इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
वॉटसन ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम अगर अपने तेज गेंदबाजों का रोटेशन बेहतर तरीके से करे तो वह पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने की बड़ी दावेदार नजर आ रही है। भारत ने पिछले दो दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर मात दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के साथ होगा। वॉटसन ने कहा, ‘भारत के पेसर्स के पास इस सीरीज को जीत दिलाने की क्षमता है। उनकी गेंदबाजी में पैनापन है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांच टेस्ट मैचों में ऐसा करने में सक्षम होने के लिए उन्हें सही तरीके से रोटेट करना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के पास हर परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कुछ पिचों पर उन्हें उस तरह की मदद नहीं मिलेगी जैसी दुनिया के दूसरे हिस्से में मिलती है।’ वॉटसन ने कहा, ‘कम मदद के बावजूद वे प्रभावी होंगे, लेकिन वे कितने प्रभावी होंगे यह परखना होगा।’ भारत को 2018-19 और 2020-21 में सीरीज में जीत दिलाने में चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी लेकिन वॉटसन को नहीं लगता कि उनकी गैरमौजूदगी का टीम पर कोई असर पड़ेगा।
क्या यशस्वी बनेंगे तुरुप का इक्का?
उन्होंने कहा, ‘जब आप पुजारा के बारे में बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि वह कोई गलती नहीं करेंगे। आपने भारत के लिए कई अविश्वसनीय बल्लेबाज देखे हैं। इस में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जैसे (यशस्वी) जायसवाल जैसे बल्लेबाज है जिनके पास बिना गलती किए तेजी से रन बनाने की क्षमता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों को आउट करने का मौका नहीं देते हैं। इस तरह के बल्लेबाज अगर ऑस्ट्रेलिया में आते हैं और आक्रामक तरीके से खेलते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं, तो वे अधिक प्रभाव डाल सकते हैं। इस तरह के बल्लेबाज मैच को तेजी से आगे बढ़ाते हैं।’
'ऑस्ट्रेलिया को करना होगा अपना बेस्ट प्रदर्शन'
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास जिस क्षमता वाले बल्लेबाज हैं और उनके पास जो स्किल्स हैं, ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना पाएंगे। वे बिना गलती किए तेजी से रन बना सकते हैं।’ वॉटसन ने कहा कि भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से भारत के पास ऐसी टीम है जिसके पास दबाव बनाने की क्षमता है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में बड़ी चुनौती दे सकती है। पिछली बार जब वे ऑस्ट्रेलिया में भिड़े थे, तो भारत ने बहुत अच्छा खेला था। पिछले दौरे से उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।