26/11 के बाद भी…चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई के खिलाफ उगला जहर
- शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने राजनीति को खेल के साथ जोड़ना जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को संकट में डाल दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने घर पर आयोजित कराने की जिद पर उड़ा हुआ है। दरअसल, बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, वहीं पीसीबी सिर्फ भारत के लिए इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में उन्हें पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का साथ मिला है। अफरीदी ने बीसीसीआई पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने राजनीति को खेल के साथ जोड़ना जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को संकट में डाल दिया है।
शाहिद अफरीदी ने एक्स पर लिखा, “राजनीति को खेलों से जोड़कर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को संकट में डाल दिया है। हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पीसीबी के रुख का पूरा समर्थन करता हूं - खासकर तब जब पाकिस्तान (सुरक्षा चिंताओं के बावजूद) 26/11 के बाद पांच बार भारत का दौरा कर चुका है, जिसमें द्विपक्षीय सफेद गेंद की सीरीज भी शामिल है। अब समय आ गया है कि आईसीसी और उसके निदेशक मंडल निष्पक्षता बनाए रखें और अपने अधिकार का दावा करें।”
अब देखने वाली बात यह है कि आईसीसी इस पर क्या फैसला लेता है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आज यानी 29 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग होनी है। इस मीटिंग के बाद साफ होगा कि यह टूर्नामेंट भारत के बिना खेला जाएगा या फिर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाएगी। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं मानता तो उनसे मेजबानी छिनना तय है।
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साफ फरवरी में होना है। आईसीसी इसी महीने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान करने वाला था, मगर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही इस टेंशन के बीच वह ऐसा करने में नाकामयाब रहा।
उम्मीद है कि आज इस मुद्दे का हल निकालकर आईसीसी अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।