मंधाना और मैं ऐसे जान लेते हैं मन की बात...शेफाली ने बताया तालमेल का 'सीक्रेट', हरमनप्रीत का सपना दिल के करीब
- शेफाली वर्मा ने स्मृति मंधाना के साथ शानदार तालमेल का 'सीक्रेट' बताया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर का वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना शेफाली के दिल के करीब है।
भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि उनका अपनी जोड़ीदार स्मृति मंधाना से इतना जबर्दस्त तालमेल है कि दोनों बल्लेबाजी के दौरान एक-दूसरे के चेहरे के भाव देखकर मन की बात पढ़ लेते हैं। पिछले कुछ वर्ष में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन के पीछे उसके सलामी बल्लेबाजों की सफलता भी है। शेफाली ने कहा कि उन्हें पता है कि टीम के लिए उनका योगदान कितना महत्वपूर्ण है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने से पहले शेफाली ने मंधाना के साथ तालमेल के सवाल पर स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘‘मैं पिछले दो तीन साल से मंधाना के साथ पारी की शुरूआत कर रही हूं और अब हम बल्लेबाजी के दौरान चेहरे के भाव से ही एक दूसरे के मन की बात पढ़ लेते हैं। हमें एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियां पता हैं और हम एक-दूसरे को सकारात्मकता देते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि टीम के लिए हम दोनों कितने अहम है खासकर पावरप्ले के दौरान। इसीलिए हम अपने लिए, टीम के लिए और देश के लिए अच्छे प्रदर्शन का प्रयास करते हैं।’’ शेफाली ने कहा, ‘‘स्मृति दी की टाइमिंग कमाल की है और उन्हें पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना आता है। मुझे उनकी यही बात बहुत पसंद है।’’
यह भी पढ़ें- इस एहसास से परेशान हैं हरमनप्रीत कौर, फिर भी हौसले बुलंद; कप्तान का दावेदारी पर धांसू बयान
शेफाली ने कहा कि विश्व कप जीतना कप्तान हरमनप्रीत कौर का सपना है। उन्होंने कहा, ‘‘हरमनप्रीत दी खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं। विश्व कप जीतना उनका सपना रहा है और मैं उम्मीद करती हूं कि उनका यह सपना सच हो जाए। वह महान खिलाड़ी और शानदार कप्तान है जो हमें प्रेरित करती हैं।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।