Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sarfaraz Khan took catch in slip Virat Kohli Rishabh Pant Dhruv Jurel made fun of him watch video here

IND vs AUS: सरफराज की इस हरकत पर लोटपोट हुए पंत, विराट-जुरेल में भी लिए मजे- Video वायरल

टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी हुई है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान सरफराज खान ने स्लिप में जिस तरह से कैच लपका, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत ने मिलकर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 09:22 AM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को होना है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुटी हुई है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्लिप में विराट कोहली, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल खड़े हुए नजर आए, जबकि विकेटकीपिंग ऋषभ पंत करते हुए दिखे। इस दौरान स्लिप में प्रैक्टिस के दौरान सरफराज ने एक कैच लपका, लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह कैच लिए, उसे देखकर बाकी तीन जोर-जोर से हंसने लगे। पंत का हाल तो ऐसा हो गया कि वह हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। ये वीडियो इसके बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप झेलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम के लिए यह सीरीज कई मायनों में अहम होने वाली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वैसे तो चार टेस्ट मैच हुआ करते थे, लेकिन इस बार पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं, जिनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे।

भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया है, ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड जबर्दस्त है और वह पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, अब देखना यह होगा कि क्या इस टेस्ट सीरीज के साथ विराट अपनी खोई हुई फॉर्म भी हासिल कर पाते हैं या नहीं।

वहीं सरफराज और ध्रुव पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे। इन दोनों के लिए भी यह सीरीज बहुत अहम होने वाली है। भारतीय टीम की बात करें तो शुभमन गिल चोटिल हैं और पहला टेस्ट मैच शायद ही खेल पाएं। प्लेइंग XI में किसे जगह मिलती है या नहीं यह तो 22 नवंबर को टॉस के समय ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें