Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sarfaraz Khan punished Akash Deep for dismissing younger brother Musheer Khan for duck in Duleep Trophy

छोटे भाई मुशीर को 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज से सरफराज खान ने ऐसे लिया बदला, एक ओवर में जड़े...

  • छोटे भाई मुशीर खान को दलीप ट्रॉफी 2024 के मैच की दूसरी पारी में 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज से बड़े भाई सरफराज खान ने बदला लिया। सरफराज ने आकाश दीप के एक ओवर में पांच चौके जड़े।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 08:42 AM
share Share

दलीप ट्रॉफी का एक मैच इस समय इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंडिया बी के बल्लेबाज मुशीर खान ने शतक जड़ा। वे अपना डेब्यू दलीप ट्रॉफी मैच खेल रहे थे। हालांकि, दूसरी पारी में वे 6 गेंदों का सामना करने के बाद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। उनको इंडिया ए के पेसर आकाश दीप ने आउट किया, लेकिन इसका बदला इसी मैच में उनके बड़े भाई सरफराज खान ने लिया। सरफराज खान बुरी तरह से टूटकर आकाश दीप पर पड़े और उनकी लगातार पांच गेंदों को सरफराज ने बाउंड्री के पार भेजा।

दरअसल, इंडिया बी टीम बेंगलुरु में जारी मुकाबले में अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो आकाश दीप ने अपने तीसरे ओवर में मुशीर खान को शून्य पर चलता किया। अगले ओवर में उन्होंने इंडिया बी टीम के कैप्टन अभिमन्यु ईश्वरन को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए सरफराज खान उतरे, जो मुशीर खान के बड़े भाई हैं। सरफराज खान ने आकाश दीप की जमकर खबर ली और जब वे अपना पांचवां ओवर करने के लिए आए तो पहली गेंद को सरफराज खान ने खाली जाने दिया, लेकिन अगली पांच गेंदों पर पांच चौके जड़े और कुल 20 रन बटोरे। आप भी देखिए।

सरफराज खान ने पहला चौका आकाश दीप को गली की दिशा में लगाया, जबकि दूसरा चौका कवर्स की ओर लगाया। तीसरा चौका उन्होंने स्क्वायर लेग पर जड़ा, जबकि चौथा चौका मिड-ऑफ की तरह गया और पांचवां चौका प्वाइंट्स के क्षेत्र में गया। इस तरह उन्होंने मैदान के चारों ओर चौकों की झड़ी लगाई। जब 10वां ओवर पारी का और आकाश दीप का पांचवां ओवर समाप्त हुआ तो सरफराज खान का स्कोर 12 गेंदों में 27 रन था। इसे देखकर यही कहा जा सकता है कि सरफराज ने आकाश दीप से अपने छोटे भाई का बदला लिया। इस मैच में सरफराज 36 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें