संजू तुम्हें एक...रवि शास्त्री का ये मशविरा सैमसन के आया काम, डरबन में सेंचुरी ठोककर किया खुलासा
- रवि शास्त्री का एक मशविरा संजू सैमसन के बहुत काम आया है। उन्होंने डरबन में सेंचुरी ठोककर खुलासा किया। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 61 रन से जीत हासिल की।
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलकर छा गए हैं। उन्होंने डरबन में 50 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत 107 रन बनाए। भारत ने 202/8 का स्कोर खड़ा किया और 61 रन से विजयी परचम फहराया। सैमसन लगातार दो टी20 मैचों में सेंचुरी मारने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने पिछले महीने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में भी शतक ठोका था। टीम से अंदर-बाहर होने वाले सैमसन ने जब डरबन में गर्दा काटा तो टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने विकेटकीपर-बल्लेबाज की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''संजू सैमसन स्पेशल।''
'संजू तुम्हें एक बड़ी सेंचुरी की…'
डरबन टी20 के बाद सैमसन ने शास्त्री को लेकर एक खुलासा किया। शास्त्री का मशविरा सैमसन के काम आया है। सैमसन ने शनिवार को बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''मुझे याद है कि उन्होंने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले मुझसे बात की थी। उन्होंने कहा 'संजू तुम्हें एक बड़ी सेंचुरी की जरूरत है और सब ठीक हो जाएगा।' खुश हूं कि ऐसा हुआ। सभी के लिए खुश हूं। हालांकि, यह सेंचुरी कितनी स्पेशल है, इसे फील करना अभी जल्दबाजी है। अगर मुझसे कल पूछेंगे तो मैं शायद बता सकूं कि मैं कितने उत्साहित और खुश हूं। जेहन में यही था कि पहली पारी में ज्यादा से ज्याद रन बनाने हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप अच्छी है। यहां डरबन में टारगेट चेज करना थोड़ा आसान होता है।''
यह भी पढ़ें- शायद उसे जरूरत…सैमसन की सेंचुरी के बावजूद इस बात से हैरान बाउचर, भारतीय टीम मैनेजमेंट को दी सलाह
चक्रवर्ती और बिश्नोई की तारीफ
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आगे कहा, ''टी20 मैच में ज्यादा समय नहीं होता है। इंटेंट से मदद मिलती है। हम वर्ल्ड चैंपियन हैं।'' सैमसन ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की तारीफ की, जिन्होंने तीन-तीन विकेट निकालकर साउथ अफ्रीका को 141 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। प्लेयर ऑफ द मैच सैमसन ने कहा, ''मिडिल ओवरों में चक्रवर्ती और बिश्नोई ने साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल पैदा की और हम मैच जीते।'' वहीं, बिश्नोइ ने कहा, ''बाउंड्री नहीं देने की कोशिश कर रहा था। यहां साइड में छोटी बाउंड्री है। चक्रवर्ती ने अच्छी बॉलिंग की। जैसे बैटिंग पार्टनरशिप में होती है, उसी तरह बॉलिंग भी पार्टनरशिप में होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।