सेंचुरी पूरी करने के लिए SIX मारना चाहते थे संजू सैमसन, लेकिन सूर्यकुमार यादव की सलाह ने बांध दिए थे उनके हाथ
- संजू सैमसन अपनी पहली टी20आई सेंचुरी पूरी करने के लिए SIX मारना चाहते थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव की सलाह ने उनको रोक लिया। संजू से सूर्या ने कहा था कि टीम का गोल पूरा हो गया है। अब आप शतक के बारे में सोचिए।
संजू सैमसन ने शानदार शतक शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा। इस पारी के दौरान उनके साथ मैदान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव थे। सूर्या ने ही संजू सैमसन से मना किया था कि वे छक्के के साथ या रिस्क लेकर अपना शतक पूरा ना करें, क्योंकि ये उनका पहला शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में था और उन पर रन बनाने का दबाव मैच से पहले से ही था। इसका खुलासा सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने मैच के बाद किया। संजू सैमसन के शतक की तारीफ में सूर्यकुमार यादव ने ये भी कहा कि उन्होंने ऐसा शतक पहले कभी नहीं देखा है।
दरअसल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के एक वीडियो में एकदूसरे की तारीफ की। संजू सैमसन ने बताया, "मैं 96 रनों पर था और मैंने सूर्या से कहा कि मैं उड़ाकर(छक्का लगाकर) सेंचुरी पूरी करता हूं तो इसके बाद सूर्या ने कहा कि भाई तू थोड़ा टाइम ले, क्योंकि तुमने इसे कमाया है।" इसके बाद सूर्या ने कहा, "बिल्कुल, मैं चाहता था कि तुम शतक बनाओ, क्योंकि तुमने टीम के लिए निस्वार्थ भाव से बल्लेबाजी और इस मुकाम पर हो तो इसे पूरा करो। टीम का गोल पूरा हो गया है तो आप अपने गोल यानी शतक के बारे में सोच सकते हो।"
सूर्या ने आगे कहा, "मुझे तुम्हारे लिए बहुत खुशी हो रही है। मुझे भरोसा है कि ये तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए इमोशनल मोमेंट है। इस पल का आनंद लो। इस चीज को आगे बढ़ाओ।" सूर्या ने इस वीडियो में पहले ये भी कहा, "मैंने इस शतक को दूसरे छोर से एंजॉय किया। खास शतकों से एक शतक है, जिसे मैंने देखा है। एक बात बताओ सैमसन कि जब तुम 96 पर थे और आपने सामने की ओर रिस्क फ्री शॉट खेला। ऐसा क्यों हुआ।" इसी पर संजू ने बताया कि आपने ही मुझसे कहा था कि रिस्क मत लेना या छक्के के लिए मत जाना। संजू सैमसन भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।