Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson Suryakumar Yadav out Aakash Chopra Picks his team for the Champions Trophy 2025

संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव बाहर…आकाश चोपड़ा ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान

आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन किया है। उन्होंने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ संजू सैमसन को जगह नहीं दी है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, इससे पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए अंतिम तारीख 12 जनवरी दी है। हालांकि इसके बाद टीमों के पास एक महीने तक स्क्वॉड बिना किसी परमिशन के बदलाव करने का मौका रहेगा। ऐसे में अब स्क्वॉड का ऐलान होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और भारतीय फैंस की नजरें टीम इंडिया पर रहेगी। रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई 12 जनवरी को ही स्क्वॉड का ऐलान करेगा। ऐसे में क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी टीमें चुन रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। उनके इस स्क्वॉड में ना तो संजू सैमसन है और ना ही सूर्यकुमार यादव, इसके अलावा भी रियान पराग, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आकाश चोपड़ा ने अपने स्क्वॉड में नहीं रखा है।

ये भी पढ़ें:14 महीने बाद शमी की होगी टीम इंडिया में वापसी, CT के लिए भी खुलेंगे दरवाजे

आकाश चोपड़ा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है। उनके ओपनिंग पार्टनर के रूप में उन्होंने शुभमन गिल को जगह दी है, वहीं यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर होंगे।

मिडिल ऑर्डर का भार विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत संभालेंगे। अब देखना होगा कि बतौर विकेट कीपर केएल राहुल को शुरुआत में जगह मिलती है या ऋषभ पंत को।

वहीं आकाश चोपड़ा की इस टीम में तीन ऑलराउंडर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे।

ये भी पढ़ें:बुमराह की वो खासियत जिसकी वजह से उन्हें बनना चाहिए अगला कप्तान, गावस्कर ने बताया

एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के साथ आकाशचोपड़ा ने चार पेसर्स जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को चुना है।

आकाश चोपड़ा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वॉड- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें