IPL 2025 में बदलेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, BCCI से इस दिग्गज को मिल गई है हरी झंडी
- IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपना कप्तान बदलना पड़ेगा। अभी तक तीन मैचों में कप्तानी रियान पराग ने की, लेकिन अब उनको कप्तानी अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन को सौंपनी पड़ेगी। वे फिट हो गए हैं।

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले तीन मैचों में कप्तान रियान पराग ने की। हालांकि, अब राजस्थान रॉयल्स को अपना कप्तान बदलना पड़ेगा। राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को पहले कुछ मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया था। संजू सैमसन भी तीनों मैचों में खेले, लेकिन उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की। वे फील्ड पर नजर नहीं आए। वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन अब खबर है कि वे अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करने वाले हैं और रियान पराग बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
दरअसल, संजू सैमसन को आईपीएल से पहले फिंगर इंजरी हुई थी। वे इस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे। हालांकि, ग्लव्स के अंदर वे उस उंगली को रख सकते थे और बल्लेबाजी कर सकते थे। इसके लिए उनको बीसीसीआई के नए एनसीए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अनुमति मिली थी कि वे आईपीएल में सिर्फ बल्लेबाजी कर सकते हैं। तीन मैचों के बाद फिर से वे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए और फिटनेस टेस्ट को पास किया। अब वे फील्डर और विकेटकीपर के तौर पर भी मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट हैं। इस बात की जानकारी खुद राजस्थान रॉयल्स ने दी है। फ्रेंचाइजी ने बताया है कि उनको बीसीसीआई से क्लीयरेंस मिल गया है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पूरी तरह फिट हैं। उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से हरी झंडी मिल गई है। वे कप्तानी और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी फिर से संभालने के लिए तैयार हैं। रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं। इनमें से दो मैचों में टीम को हार मिली और एक मैच में टीम ने जीत दर्ज की। अगला मुकाबला राजस्थान को पंजाब के खिलाफ खेलना है, जो शनिवार 5 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लनपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।