VIDEO: एक ओवर में 6 छक्के लगाने से चूके संजू सैमसन, बांग्लादेशी गेंदबाज जिंदगीभर नहीं भूलेगा ये कूटाई
- Sanju Samson Five consecutive Sixes Video: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में तूफानी शतक ठोका। उन्होंने पारी के दौरान एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों कोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे। हालांकि, सैमसन ने शनिवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सारी कसर पूरी कर दी। उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर बांग्लादेशी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए तूफानी सेंचुरी ठोकी। सैमसन ने 47 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों के मद पर 111 रन की पारी खेली। उन्होंने पहली टी20 इंटरेशनल सेंचुरी 40 गेंदों में कंप्लीट की। सैमसन ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा कारनामा अंजाम दिया, जिसे बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन जिंदगीभर नहीं भूलेंगे।
दरअसल, सैमसन ने रिशाद द्वारा डाले गए 10वें ओवर में लगातार पांच छक्के ठोके। वह भले ही एक ओवर में 6 सिक्स जड़ने से चूक गए लेकिन महफिल लूटने में कामयाब रहे। सैमसन ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना सके। उन्होंने दूसरी गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में मिलने के बाद सामने की दिशा में सिक्स मारा। भारतीय खिलाड़ी ने तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से हवाई फायर किया। उन्होंने चौथी गेंद को साइट स्क्रीन पर मारा। उन्होंने चौथा सिक्स वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ा। सैमसन ने आखिरी गेंद पर पुल किया और पाचंवां सिक्स डीप मिडविकेट की दिशा में लगाया।
भारतीय टीम ने हैदराबाद टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिषेक शर्मा (20) तीसरे ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद, सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तबाही मचाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की दमदार साझेदारी की। यह पार्टनरशिप 14वें ओवर में सैमसन के आउट होने के बाद टूटी। सैमसन को मुस्तफिज़ुर रहमान ने मेहदी के हाथों लपकवाया। वहीं, सूर्या 15वें ओवर में महमुदुल्लाह का शिकार बने। उन्होंने 35 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 सिक्स शामिल हैं। भारत ने 6 वेकट खोकर 297 रनों का ऐताहिसिक टोटल खड़ा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।