Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar tweeted just watched Gautam Gambhir in the press conference ahead of India vs Australia BGT

BCCI को ऐसी चीजों से गंभीर को दूर रखना चाहिए… संजय मांजरेकर ने क्यों बोल दिया ऐसा

संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हेड कोच गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेन्स अटेंड करने से दूर रखना चाहिए। उन्होंने कहा इसके लिए रोहित शर्मा और अजीत अगारकर सही शख्स हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रिजल्ट यह तय करेगा कि क्या टीम इंडिया लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल पाएगी या नहीं? टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी, तभी वह बिना किसी और टीम के रिजल्ट पर निर्भर किए फाइनल में जगह बना पाएगी। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को होम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने 0-3 से हराया था। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की इसके बाद जमकर आलोचना भी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और मीडिया के कड़े सवालों के जवाब दिए। गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक ट्वीट किया है, जो खूब ज्यादा वायरल हो रहा है।

संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने अभी बस गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेन्स देखी। मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उन्हें इस तरह की ड्यूटी से दूर रखना चाहिए। सवालों के जवाब देने का उनका तरीका और उनके शब्दों का जो चयन इसके लिए ठीक नहीं है, रोहित शर्मा और अजीत अगारकर मीडिया का जवाब देने के लिए सही शख्स हैं।’

संजय मांजरेकर को इस ट्वीट के बाद फैन्स ने जमकर ट्रोल भी किया है और उन्हें रविंद्र जडेजा का पुराना ट्वीट भी याद दिलाया है। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बचाव किया और केएल राहुल पर भी पूरा भरोसा दिखाया, इसके अलावा गंभीर ने रिकी पोंटिंग को भी जमकर खरीखोटी सुनाई। पोंटिंग ने विराट की फॉर्म को लेकर कुछ बात कही थी, जिस पर गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट से उनका क्या लेना-देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें