Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar Says Akash Deep Can Be Best Replacement of Mohammed Shami in Border Gavaskar Trophy

मोहम्मद शमी का बेस्ट रिप्लेसमेंट; BGT को लेकर संजय मांजरेकर ने बताया चौंकाने वाला नाम, रखी ये शर्त

  • मोहम्मद शमी अनफिट होने के कारण लंबे लमय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक फिट नहीं तो उनकी जगह कौन लेगा? संजय मांजरेकर ने एक चौंकाने वाला नाम बताया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकता है। हालांकि, मांजरेकर ने शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि अगर शमी बीजीटी के लिए फिट नहीं हुए तो दाहिने हाथ के पेसर आकाश दीप सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे। शमी अनफिट होने के कारण लंबे लमय से भारतीय टीम से बाहर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बीजीटी का आगाज होना है। दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टकराएंगी। 27 वर्षीय आकाश ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन किया है।

मांजरेकर ने क्रिकइन्फो पर चर्चा के दौरान कहा, ''जब भारतीय टीम बीजीटी के लिए जाएगी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी लेफ्ट हैंडर्स होंगे। आकाश राउंड द विकेट जो गेंदबाजी करते हैं, उनकी सटीक लाइन और लेंथ है। वह 140 नहीं बल्कि 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन उनकी ताकत है कि गेंद हवा में बहुत सीधा आती है। फिर ऑफ द पिच थोड़ी-बहुत हरकत करती है। अच्छे बल्लेबाजों को ऐसे गेंदबाज ज्यादा परेशान करते हैं। मेरे हिसाब से अगर मोहम्मद शमी फिट नहीं हुए तो आकाश उनके सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं।'' आकाश ने फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था।

पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि आकाश दाहिना हाथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी अधिक प्रभावी हैं। उन्होंने कहा, ''वह लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ सिराज से भी ज्यादा प्रभाव छोड़ रहे हैं। उनकी कामयाबी देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में सिर्फ 11 ओवर किए थे। उन्होंने चेन्नई में पहली पारी में पांच ओवर के अंदर दो विकेट चटकाए। वह दूसरे टेस्ट में भी पहली पारी में दो विकेट निकाल चुके हैं। वह लेफ्ट हैंडर्स को तंग करने वाले अच्छे डिपेंडेबल सीमर हैं। पहले ईशांत शर्मा ऐसा करते थे। अब सिराज के साथ आकाश दीप यह काम बखूबी कर सकते हैं।''

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को बड़ी चोट नहीं लगनी चाहिए...टीम इंडिया को चैपल ने क्यों किया आगाह?

गौरतलब है कि दाएं हाथ के सीमर शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि, शमी को वर्ल्ड कप के बाद एड़ी की चोट के चलते बाहर होना पड़ा। उन्होंने फरवरी में एड़ी की सर्जरी कराई। शमी के बांग्लादेश सीरीज तक फिट होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह अगले महीने न्यूजीलैंड सीरीज में खेलेंगे या नहीं, फिलहाल कंफर्म नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें