Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Salman Butt says Pakistan cricket Experts Strike Rate Mafia after question raised due to poor batting performance

पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद आलोचकों पर बरसे सलमान बट, कहा- स्ट्राइक रेट माफिया क्रिकेट को लेकर अनपढ़ हैं

  • पाकिस्तान की हार के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बल्लेबाज को स्ट्राइक रेट ठीक करने और बेहतर इंटेंट के साथ खेलने की सलाह दी थी। इस पर पूर्व कप्तान सलमान बट ने उन्हें क्रिकेट के बारे में अनपढ़ बताया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 08:43 PM
share Share

पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती। बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को छह विकेट से हराकर सीरीज का 2-0 से सफाया कर दिया। मेहमान टीम ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता था। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान ने तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि जो भी एक्सपर्ट यह कह रहे हैं कि उनके बल्लेबाजों को अपने स्ट्राइक रेट में सुधार करना चाहिए था और अधिक इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, वे खेल के बारे में 'अनपढ़' हैं।

सलमान बट ने कहा कि स्ट्राइक रेट पर ध्यान देना ज्यादा समझदारी नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान चार दिन के अंदर टेस्ट मैच हार रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''स्ट्राइक रेट माफिया और इंटेंट माफिया क्रिकेट को लेकर अनपढ़ हैं। उनको उस फॉर्मेट के बारे में पता ही नहीं जिसके बारे में वो बात कर रहे हैं। आप चार दिन के अंदर हार जाते हैं और वापस आते हैं, आप तेजी से खेलकर क्या करने जा रहे हैं? आपने सिर्फ 46 ओवर खेले।"

बट ने पूछा, "क्या खेल के महान खिलाड़ी हाइलाइट्स पसंद करते हैं? क्या जो रूट, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस तरह से रन बनाते हैं? मुझे इस बात की चिंता है कहीं ये इस तरह की हार के आदी ना हो जाए और इसका जश्न ना मनाने लगे।''

ये भी पढ़ें:जब भी मैं उनके साथ…रोहित शर्मा की इस खूबी पर फिदा हैं यशस्वी जायसवाल

बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं। इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी धरती पर पिछले दस टेस्ट में से एक भी नहीं जीत सका है। आखिरी बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था। कप्तान शान मसूद के रन नहीं बनाने से कप्तान के रूप में उनका बुरा प्रदर्शन और खराब हो गया है क्योंकि अब वे स्वदेश में सभी पांच टेस्ट हार चुके हैं और उन्हें सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म ने उनकी परेशानियां बढ़ाई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें