Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sai Sudarshan on verge of breaking Sachin Tendulkar IPL record needs 49 runs will become the first player to do so

सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर साई सुदर्शन, चाहिए सिर्फ 49 रन; बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के सामने आज विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के अलावा सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने पर भी होगी। यह रिकॉर्ड है सबसे तेज 1500 रन बनाने का। साई इस रिकॉर्ड से 49 रन पीछे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर साई सुदर्शन, चाहिए सिर्फ 49 रन; बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज आज यानी सोमवार, 28 अप्रैल की शाम जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे, तो उनकी नजरें विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के साथ सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने पर भी होगी। यह रिकॉर्ड है आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1500 रन पूरा करने का। फिलहाल यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है जिन्होंने मात्र 44 पारियों में कारनामा किया था, वहीं अब साई सुदर्शन के पास 40 से भी कम पारियों में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम अटैक पर आया शाहिद अफरीदी का घटिया बयान, इंडियन आर्मी को लेकर कह दी ये बात

जी हां, साई सुदर्शन ने इस रंगारंग लीग में अभी तक 33 पारियां खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48.37 की लाजवाब औसत और 142.68 के स्ट्राइक रेट से 1451 रन बनाए हैं।

अगर आज उनके बल्ले से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 रन निकलते हैं तो वह IPL की 34 पारियों में 1500 रन का आंकड़ा छूकर इतिहास रच देंगे।

ये भी पढ़ें:भारत की T20 टीम में KL को किस नंबर पर मिलना चाहिए मौका? पीटरसन ने दिया सुझाव

बता दें, साई सुदर्शन इससे पहले सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ का सबसे तेज 1000 IPL रन का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा 25 पारियों में किया था।

IPL में भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड-

सबसे तेज 500 रन- गौतम गंभीर

सबसे तेज 1000 रन- साई सुदर्शन

सबसे तेज 1500 रन- सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़

सबसे तेज 2000 रन- केएल राहुल

सबसे तेज 2500 रन- केएल राहुल

सबसे तेज 3000 रन- केएल राहुल

सबसे तेज 4000 रन- केएल राहुल

सबसे तेज 5000 रन- केएल राहुल

सबसे तेज 6000 रन- विराट कोहली

सबसे तेज 7000 रन- विराट कोहली

सबसे तेज 8000 रन- विराट कोहली

वहीं अगर साई सुदर्शन के बल्ले से 71 रन निकलते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा छू लेंगे। यहां भी वह नया इतिहास लिखेंगे। साई सुदर्शन अगर ऐसा करते हैं तो वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के नाम है, जिन्होंने 53 पारियों में यह कारनामा किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें