सचिन तेंदुलकर के इन टेस्ट रिकॉर्ड्स से कितना दूर हैं रूट? पिछले चार सालों में मचाई तबाही
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर और जो रूट के बीच इस लिस्ट में अभी पांच खिलाड़ी और हैं, लेकिन इनमें से कोई भी एक्टिव प्लेयर नहीं है। मतलब सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे अच्छा मौका जो रूट के पास ही है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 2013 में अलविदा कह दिया था। 1989 में इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने करियर में कई बैटिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। जिसमें से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (100 शतक), टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलना, सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलना ये सभी रिकॉर्ड्स अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही हैं। सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड 2023 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने ध्वस्त कर दिया था। विराट कोहली के खाते में 50 वनडे शतक हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने कुल 49 वनडे शतक लगाए थे। अब सचिन के दो टेस्ट रिकॉर्ड्स पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन यह खतरा विराट से नहीं बल्कि जो रूट से है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बैटर जो रूट जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में पिछले चार सालों से खेल रहे हैं, ऐसा लगता है कि कुछ ही सालों में वह सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जो रूट 143 रन बनाकर आउट हुए। यह टेस्ट क्रिकेट में रूट का 33वां शतक था। सचिन के खाते में 51 टेस्ट शतक हैं। रूट अब सचिन से 18 शतक पीछे हैं। 18 शतकों का फासला बड़ा लग सकता है, लेकिन अगर रूट की हाल की फॉर्म पर नजर डालें, तो यह फासला इतना ज्यादा भी नहीं लगेगा। रूट के खाते में 2020 तक 17 टेस्ट शतक थे और अब 33 टेस्ट शतक हो चुके हैं। पिछले चार सालों में रूट ने 16 शतक लगाए हैं, तो अगर उनकी फॉर्म बरकरार रहती है, तो वह आने वाले चार-पांच सालों में सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
अब बात करते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की, इस लिस्ट में 15,921 रनों के साथ सचिन टॉप पर हैं, और रूट 12,274 रनों के साथ सातवें नंबर पर। रूट को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3648 टेस्ट रन और बनाने होंगे। सचिन और रूट के बीच रिकी पोंटिंग, जैक कालिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टेयर कुक, कुमार संगकारा का नाम आता है, ये सभी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। रूट अभी 33 साल के हैं और टेस्ट क्रिकेट पर ही पूरा ध्यान लगा रहे हैं, ऐसे में उनके लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।