सचिन तेंदुलकर ने भी नायर की कर दी तारीफ फिर भी नहीं मिलेगी टीम में जगह; 7 पारियों में ठोके हैं 752 रन
- करुण नायर इस सत्र में पांच शतक लगा चुके हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में सात पारियों में 750 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सचिन की तारीफ और दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलने के आसार कम है।
करुण नायर ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया हुआ है। वह इस सत्र में पांच शतक लगा चुके हैं। करुण नायर की कप्तानी में विदर्भ की टीम ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। नायर के इस प्रदर्शन को देखकर भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई थी लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में 750 से ज्यादा रन बना चुके करुण नायर के लिए भारतीय टीम में वापसी काफी मुश्किल लग रही है। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी करुण नायर के प्रदर्शन की तारीफ की है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि करुण नायर को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिलेगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई वाली बीसीसीआई की चयन समिति शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी।
करुण नायर ने जारी विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने सात पारियों में 752 रन बनाए हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने 112, 44, 163, 111, 112, 122 और 88 के स्कोर के साथ पांच शतक लगाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ''करुण नायर 7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना किसी असाधारण बात से कम नहीं है। इस तरह के प्रदर्शन होते नहीं है, वे कड़ी मेहनत और लगन से आते हैं। मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर मौके का लाभ उठाओ।''
विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने टूर्नामेंट के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। नायर ने 2022-23 सीजन में महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ के 660 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।