मार्को यानसेन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बजाई बैंड, 11 विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा
- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन डरबन के किंग्समीड में एक टेस्ट में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। तेज गेंदबाज मार्को यानसेन डरबन के किंग्समीड में एक टेस्ट में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। मार्को यानसेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्लेरेंस ग्रिमेट, श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और भारत के वेंकटेश प्रसाद डरबन में 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं।
मार्को यानसेन ने 28.3 ओवर में 86 रन देकर 11 विकेट लिए, जोकि डरबन में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ग्रिमेट इस लिस्ट में टॉप पर हैं, उन्होंने फरवरी 1936 में अफ्रीका के खिलाफ 93 ओवर में 173 रन देकर 13 विकेट लिए। मुरलीधरन ने 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट लिए थे, जबकि वेंकटेश प्रसाद ने 1996 में मेजबान टीम को परेशान किया था। मार्को 1993 के बाद 10 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं।
मार्को यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से हराया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है। यानसेन ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 13 रन के अंदर मेहमान टीम के सात विकेट झटक लिए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया।
14 टेस्ट मैचों में यानसेन ने 20.05 की औसत से 60 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल लिया है। इस महीने की शुरुआत में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मैच में जैनसन 16 गेंदों पर सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। श्रीलंका ने जीत के लिए 516 रनों के लगभग असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाये। टीम के लिए दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।