रेयान रिकेलटन ने जड़ा इस साल का पहला शतक, PAK के खिलाफ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 316 रन
- दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय चार विकेट पर 316 रन बना लिये है। रेयान इस साल पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेलटन 2025 में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रीलंका के कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मैच में नए साल का पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने रेयान रिकेलटन और कप्तान तेम्बा बावुमा के शतकों की मदद से शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 316 रन बना लिये।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रिकेलटन 232 गेंद में 21 चौके और एक छक्के से 176 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे छोर पर डेविड बेडिंगघम चार रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी एडन मारक्रम और रायन रिकलटन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 16वें ओवर में खुर्रम शहजाद ने एडन मारक्रम (17) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वियान मुल्डर (पांच) को अब्बास ने अपना शिकार बनाकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। इसके बाद आगा सलमान ने ट्रिस्टन स्टब्स (शून्य) को पवेलियन भेज दिया।
एक समय दक्षिण अफ्रीका ने 72 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में बल्लेबाजी करने आये कप्तान तेम्बा बवूमा ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन भी बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी हुई। दिन का खेल समाप्त होने से महज चार ओवर पहले आगा सलमान ने बवूमा को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच आउटकरा कर पवेलियन भेज दिया।
दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 317 रन बना लिये है और रायन रिकलटन (नाबाद 176) और डेविड बेडिंघम (नाबाद चार) क्रीज पर थे। पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान ने दो विकेट लिये। मोहम्मद अब्बास, खुर्रम शहजाद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।