रणजी ट्रॉफी में कैच आउट को लेकर भड़के ऋतुराज गायकवाड़, वीडियो शेयर करके पूछे कड़े सवाल
- ऋतुराज गायकवाड़ ने सेना और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में अंकित को कैच आउट दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है।
इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में एक विवादास्पद फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। पुणे में ग्रुप ए के एक मुकाबले में सेना और महाराष्ट्र की टीमें आमने-सामने हैं। मैच के दूसरे दिन सेना ने बढ़त हासिल कर ली है हालांकि महाराष्ट्र की पारी के दौरान कप्तान अंकित बावने के आउट को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसको लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और आउट के फैसले पर सवाल पूछे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ''लाइव मैच में इसे कैसे आउट दिया जा सकता है? कैच के लिए अपील करना भी शर्मनाक है।'' ऋतुराज द्वारा शेयर वीडियो में अंकित बावने ने दूसरी स्लिप की तरफ हल्के हाथ से खेला लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के पास पहुंच गई। हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद फील्डर के हाथ में पहुंचने से पहले ही जमीन को छूकर गई है।
सलामी बल्लेबाजों सूरज वशिष्ठ (79 रन, 191 गेंद, नौ चौके, एक छक्का) और शुभम रोहिल्ला (67 रन, 132 गेंद, नौ चौके) ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़कर सेना को अच्छी शुरुआत दिलाई। रवि चौहान ने भी मेहमान टीम के लिए 130 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम की स्थिति मजबूत की।
सेना ने पहली पारी में 110.3 ओवर में 293 रन बनाए। इसके जवाब में महाराष्ट्र ने 58.5 ओवर में 185 रन बनाए। दूसरी पारी में सेना ने बिना विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं और 123 रन की बढ़त बना ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।