Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR IPL 2025 Full Player List Rajasthan Royals Complete Squad after IPL Mega Auction Jofra Archer Tushar Deshpande

RR IPL 2025 Full Player List: सबसे कम पैसों में राजस्थान का ऐसा बना स्क्वॉड, आर्चर पर लगाई 'रॉयल बोली'

  • RR IPL 2025 Full Player List with Price: राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 20 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार किया है। आरआर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर सबसे बड़ी बोली लगाई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on

RR IPL 2025 Full Player List: दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने अपना 20 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है। एक टीम अधिकतम 25 प्लेयर रख सकती है। आरआर नीलामी में सबसे कम पैसों के साथ उतरी। उसका पर्स महज 41 करोड़ रुपये था। राजस्थान ने नीलामी में 14 खिलाड़ियों को खरीदा और 30 लाख रुपये बचा भी लिए। जोफ्रा आर्चर पर 'रॉयल बोली' लगाई।

आरआर ने सबसे ज्यादा पैसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर को खरीदने पर खर्च किए। आर्चर 12.5 करोड़ रुपये में आए। वह पहले भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। राजस्थान ने तुषार देशपांडे को 6.50 करोड़ में लिया। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 5.25 करोड़ में जुड़े। आरआर ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी- 1.1 करोड़ रुपये में लिया। वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं। राजस्थान ने संजू सैमसन समेत 6 प्लेयर रिटेन किए थे।

RR आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड

कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

RR ने मेगा नीलामी में इन्हें खरीदा

जोफ्रा आर्चर- 12.5 करोड़ रुपये

तुषार देशपांडे- 6.50 करोड़ रुपये

वानिंदु हसरंगा - 5.25 करोड़ रुपये

महेश थीक्षाना - 4.4 करोड़ रुपये

नितीश राणा - 4.4 करोड़ रुपये

फजलहक फारूकी- 2 करोड़ रुपये

आकाश मधवाल- 1.2 करोड़ रुपये

कुमार कार्तिकेय- 30 लाख रुपये

शुभम दुबे- 80 लाख रुपये

युद्धवीर सिंह- 35 लाख रुपये

वैभव सूर्यवंशी- 1.1 करोड़ रुपये

क्वेना मफाका - 1.5 करोड़ रुपये

कुणाल राठौड़- 30 लाख रुपये

अशोक शर्मा- 30 लाख रुपये

RR ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन

संजू सैमसन (18 करोड़)

यशस्वी जायसवाल (18 करोड़)

रियान पराग (14 करोड़)

ध्रुव जुरेल (14 करोड़)

शिमरोन हेटमायर (11 करोड़)

संदीप शर्मा (4 करोड़)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें