प्लेऑफ से एक जीत दूर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स के पास वापसी का आखिरी मौका
रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के काफी करीब हैं। टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ के लिए अब अपने बाकी सभी मैच जीतने जरूरी हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास ये मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर भी दबाव बढ़ रहा है। वह टूर्नामेंट में शुरू से ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं जिसका असर परिणाम पर साफ नजर आ रहा है।
बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर
लखनऊ ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार हारे हैं और यदि वे अपने शेष तीन मैच जीतते हैं तो केवल 16 अंक तक पहुंच सकते हैं। प्ले-ऑफ की दौड़ में 18 अंक की संख्या अधिक सुरक्षित मानी जाती है और आरसीबी यहां जीत हासिल करके वहां पहुंचने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आरसीबी ने अपने पिछले छह मैचों में से पांच जीतकर खुद को प्लेऑफ में जगह बनाने का मजबूत दावेदार बना दिया है।
ऋषभ पंत का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन
आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बने पंत के लिए यह सत्र अब तक भूलने लायक रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी करने की कोशिश की है लेकिन निरंतरता उनसे दूर रही है। उनका स्ट्राइक रेट 99.92 है जो इस सत्र में उनके संघर्षों की कहानी बयां करता है। लखनऊ ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों मिशेल मार्श, एडेन मार्क्रम और निकोलस पूरन पर बहुत अधिक भरोसा किया है, लेकिन अगर उन्हें टूर्नामेंट में आगे जाना है तो उसके अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
धर्मशाला में पंजाब किंग्स से हार के बाद पंत ने कहा, ‘‘हमने अभी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। अगर हम अगले तीन मैच जीतने में सफल रहते हैं तो हम वहां पहुंच सकते हैं। यह तब समझ में आता है जब आपका शीर्ष क्रम वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो। हर मैच में आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
आरसीबी का ऑलराउंड प्रदर्शन
जहां तक आरसीबी का सवाल है तो वह पहली बार चैंपियन बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 11 पारियों में सात अर्द्धशतक लगाए हैं। कोहली टीम के लिए मंच प्रदान करते हैं, जबकि रजत पाटीदार और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी डेथ ओवरों में अपनी क्षमता का अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आरसीबी ने मयंक अग्रवाल को चोटिल देवदत्त पडिक्कल के स्थान पर टीम में शामिल किया है जो मौका मिलने पर खुद को साबित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की स्पिन जोड़ी काफी प्रभावी रही है जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में जोश हेजलवुड और यश दयाल ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की है।
टीम इस प्रकार हैं:
लखनऊ सुपर जाइंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्क्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान।
आरसीबी: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।