Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma viral catch slap on his critics India vs Bangladesh Kanpur Test match

फिटनेस के लिए रोहित शर्मा को ट्रोल करने वालों के मुंह पर तमाचा है यह कैच, वीडियो बार-बार देखेंगे आप

रोहित शर्मा का अगर आपने यह कैच नहीं देखा, तो आप बड़ी चीज मिस कर रहे हैं। कानपुर टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एकदम सुपरमैन अंदाज में लिटन दास का कैच लपका।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

37 साल के रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर जितने भी सवाल खड़े होते हैं, उन सबका जवाब यह कैच है। भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित ने जिस तरह हवा में उछलकर एक हाथ से लिटन दास का कैच लपका है, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। ऐसा लग रहा था कि खुद रोहित को विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने यह कैच लपक लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कुछ ही मिनटों में यह वीडियो वायरल हो गया। बारिश के चलते कानपुर टेस्ट मैच में पहले तीन दिन में महज 35 ओवरों का खेल हो पाया था। बांग्लादेश ने मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे, इसके बाद दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने इससे आगे खेलना शुरू किया और 170 रनों तक छह विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश को पांचवां झटका लिटन दास के रूप में लगा, जो 30 गेंद पर 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।

रोहित शर्मा मिड ऑफ पर खड़े थे, 50वें ओवर की चौथी गेंद थी और लिटन ने इसे हवा में खेल दिया। लिटन का यह शॉट काफी तेज तर्रार था, रोहित हवा में उछले और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। रोहित की हवा में उछलने की टाइमिंग इतनी बढ़िया थी, कि गेंद उनके हाथ में चिपक सी गई। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर यह टेस्ट मैच खेला जा रहा है और अब महज दो दिन का खेल बचा है। ऐसे में इस मैच का रिजल्ट आना काफी मुश्किल लग रहा है।

इस वीडियो पर फैन्स ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं। किसी ने इसे कैच ऑफ द डे करार दिया, तो किसे ने कहा कि यह रोहित की फिटनेस की आलोचना करने वालों के मुंह पर तमाचा है। भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीता था। अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ होता है, तो इससे भारत को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उसके फाइनल में पहुंचने का रास्ता इससे थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें