अरे जस्सू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या...यशस्वी जायसवाल पर इतना क्यों भड़के कप्तान रोहित शर्मा?
- अरे जस्सू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या...यशस्वी जायसवाल पर बीच मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह भड़क गए और उनको कहा कि जब तक बल्लेबाज बॉल नहीं खेलता नीचे बैठे रहना है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब ऑस्ट्रेलिया के विकेट नहीं गिर रहे थे तो वे नई-नई रणनीति बना रहे थे। हालांकि, थोड़े बहुत फर्स्टेटेड भी लगे, क्योंकि जब यशस्वी जायसवाल ने उनकी बात नहीं मानी तो बीच मैदान उन्होंने यशस्वी का लताड़ भी लगाई। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी से कहा कि क्या तू गली क्रिकेट खेल रहा है? बाद में यशस्वी ने उनकी बात को माना। रोहित शर्मा ने अपने मुंबइया अंदाज में मुंबई के ही रहने वाले यशस्वी जायसवाल को बॉल को देखने की शिक्षा दी।
दरअसल, जब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान स्पिनरों के सामने यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा ने बल्लेबाज के ठीक सामने क्लोज फील्डर के तौर पर लगाया था। हालांकि, जायसवाल बल्लेबाज के बॉल खेलने से पहले ही एक-दो बार हवा में उछल गए। ऐसे में उनकी निगाहें ना तो बल्लेबाज पर थीं और ना ही गेंद पर...इस तरह वे कैच भी नहीं पकड़ सकते थे। यही वजह थी कि रोहित ने यशस्वी को कहा कि अरे जस्सू (जायसवाल) गली क्रिकेट खेल रहा है क्या तू? इसके बाद रोहित बोले कि जब तक बल्लेबाज बॉल खेले नहीं, उठने का नहीं। आप वीडियो में सुन सकते हैं।
रोहित चाहते थे कि जब तक गेंद बल्लेबाज ना खेले, उन्हें अपनी पोजिशन से उठना नहीं है...क्लोज फील्डर को कई बार अपने हाथ घुटने पर रखकर खड़ा होना होता है, कई बार करीब का फील्डर बैठकर भी फील्डिंग करता है। उसी स्थिति में फील्डर कैच पकड़ सकता है। इस मैच में वैसे ही भारत को विकेट नहीं मिल रहे थे और अगर फील्डिंग में अगर इस तरह की कोताही बरती जाएगी तो फिर इसे क्षमा नहीं किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम को सिर्फ दो ही विकेट पहले दो सेशन में मिले थे। ऐसे में कप्तान पर दबाव भी था कि वे फील्डिंग टाइट रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।