Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma tells the reason for the defeat in Adelaide Test match vs Australia says We failed to grab opportunities

रोहित शर्मा ने बताया एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार का कारण, टीम इंडिया ने भुगता इस चीज का खामियाजा

कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में मिली हार का कारण बताया कि हम अच्छा नहीं खेले। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेम को अपनी टीम के गेम से बेहतर बताया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 11:39 AM
share Share
Follow Us on

एडिलेड में टीम इंडिया को फिर से पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाज या गेंदबाजों पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा, बल्कि उन्होंने पूरी टीम को हार का जिम्मेदार बताया। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला और हम अच्छा नहीं खेले, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। कप्तान रोहित ने कहा है कि हम पर्थ के जैसे यहां टेस्ट जीतना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट की चुनौती अलग होती है।

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हमारे लिए यह निराशाजनक सप्ताह रहा, हम अच्छा नहीं खेले। इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला। हम अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। पर्थ में हमने जो किया वह खास था। हम फिर से ऐसा करना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हम इसके (गाबा टेस्ट) लिए एक्साइटेड हैं। वहां की कुछ बहुत अच्छी यादें हैं। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा गेम खेलना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें:एडिलेड में भारत फिर चारों खाने चित, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पिंक टेस्ट

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने वापसी की थी। वे पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उस मैच में भारत को जीत मिली। बतौर कप्तान रोहित शर्मा को ये चौथी हार मिली है। तीन टेस्ट वे घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुके हैं। अब ब्रिसबेन में उनके लिए चुनौती ये है कि वे कैसे टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं, क्योंकि अगर एक और मैच भारत यहां से हारता है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना का रास्ता कठिन हो जाएगा। भारत को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। ये कप्तान रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें