Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma should have batted in top order feels ricky ponting after day night test match

IND vs AUS: रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर गावस्कर की बात से बिल्कुल सहमत नहीं पोंटिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर एक बात को लेकर बिल्कुल एक दूसरे से सहमत नहीं दिखे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम की एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच में हालत खस्ता नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 128 रन ही बनाए हैं, जबकि उसके टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है, जबकि उसके पांच ही विकेट बचे हैं। इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर सुनील गावस्कर की राय बिल्कुल अलग-अलग है। गावस्कर को लगता है कि टीम इंडिया में वापसी के बाद छठे नंबर पर आने का रोहित का फैसला बिल्कुल सही था, वहीं पोंटिंग को लगता है कि उन्हें पारी का आगाज ही करना चाहिए था।

रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करते हुए दमदार प्रदर्शन किया था। रोहित जब लौटे, तो उन्होंने साफ किया कि राहुल की पारी का आगाज करेंगे और कहा कि वह मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे।

गावस्कर ने जहां रोहित के बैटिंग ऑर्डर में नीचे आने के फैसले का बचाव किया और कहा कि यह फैसला टीम के बैलेंस को देखते हुए एकदम सही रहा, वहीं पोंटिंग ने कहा कि रोहित को ही टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए आना चाहिए था। रोहित पहली पारी में 23 गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में 15 गेंद पर छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं केएल राहुल पहली पारी में 37 रन बनाकर, जबकि दूसरी पारी में सात रन बनाकर आउट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें