IND vs AUS: रोहित का सिडनी टेस्ट खेलना है जरूरी क्योंकि, फुल सपोर्ट में उतरे इरफान पठान
इरफान पठान नहीं चाहते हैं कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच के प्लेइंग XI से बाहर हों। उनका मानना है कि रोहित की जरूरत टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में पड़ेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी यानी कि कल से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले प्रि-मैच प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कप्तान रोहित शर्मा की जगह हेड कोच गौतम गंभीर पहुंचे, जिसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है। रोहित सिडनी में प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर गौतम गंभीर ने जिस तरह से जवाब दिया, उसके बाद से यह तय माना जा रहा है कि रोहित सिडनी टेस्ट के प्लेइंग XI से बाहर बैठ सकते हैं। इन सबके बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान रोहित के फुल सपोर्ट में उतरे हैं।
रोहित के लिए टेस्ट की फॉर्म लंबे समय से चिंता का सबब बनी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज से ही रोहित के बैट से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान पांच पारियों में उन्होंने महज एक बार ही दहाई का आंकड़ा छुआ, वह भी 10 रन बनाकर वह आउट हो गए थे, इसके अलावा वह 3, 6, 3, 9 ऐसी पारियों खेलकर आउट हुए। रोहित ने सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की और चौथे टेस्ट में एक बार फिर ओपन करने आए, लेकिन ओपन करते हुए भी उनकी किस्मत नहीं बदली। इरफान पठान का मानना है कि रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मुश्किल समय से खुद को बाहर निकाल सकते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः सिडनी टेस्ट में गिल की वापसी तय, गंभीर ने थपथाई पीठ
इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को इस फेज से हार नहीं माननी चाहिए, मैं नहीं चाहता कि वह इस तरह से ऐसे छोड़कर चले जाएं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और मुझे भरोसा है कि वह इस समय को भी पलट सकते हैं। यह टेस्ट सीरीज का आखिरी और अहम मैच होगा, और ऐसे में अनुभव की जरूरत पड़ेगी। जो भी फैसला लिया जाना चाहिए वह इस सीरीज के बाद लिया जाना चाहिए।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।