99 परसेंट वर्कआउट, 1 परसेंट मस्ती, रोहित शर्मा का यह वीडियो 1000 बार देखेंगे आप
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है। रोहित शर्मा ने वर्कआउट और मस्ती करने का अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे आप बार-बार जरूर देखेंगे।
लंबे ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 12 तारीख यानी कि कल चेन्नई में इकट्ठा होने जा रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम पर ही खेला जाना है। कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज की तैयारी पहले ही शुरू कर चुके हैं। भारत ने पिछले महीने श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेल टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू की, तो कुछ ने अपनी फिटनेस पर काम किया है। रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है, लेकिन एक ट्विस्ट है। ट्विस्ट यह है कि रोहित शर्मा ने इसमें कुछ मस्ती की क्लिप भी शेयर की हैं, जो एक बार देखकर आपका मन नहीं भरेगा।
रोहित शर्मा ने इस वीडियो में लिखा है, ‘99 फीसदी समय वर्कआउट में जाता है और बाकी का एक परसेंट समय कुछ ऐसे जाता है।’ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर चल रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच 11 से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। भारत पहले दो सीजन के फाइनल में पहुंचा है और उम्मीद है कि लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना लेगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया। अब पूरे देश को उम्मीद है कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीतेगी। भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज बहुत अहम है, क्योंकि यहां जीत दर्ज कर भारत के लिए फाइनल का रास्ता और आसान हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।