Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma set to travel to Australia But doubts remain over playing the first Test

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे रोहित शर्मा, पहला टेस्ट खेलने पर संदेह बरकरार

  • रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे, मगर पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में वह हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर अभी भी संदेह बरकरार है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 07:07 AM
share Share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज इसी महीने 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज की तैयारियों और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढलने के लिए टीम इंडिया जल्द ही उड़ान भरेगी। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स यह आई है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे, मगर पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में वह हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर अभी भी संदेह बरकरार है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा फिर से पिता बनने वाले हैं, जिस वजह से वह सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव की मार्को यैनसेन से हुई जमकर बहस, संजू सैमसन बने वजह

इंडिया टुडे को नाम न बताने की शर्त पर एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन हो सकता है कि वह पहला टेस्ट मैच न खेलें।

इससे पहले रोहित शर्मा से जब न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने गोल-मटोल जवाब देते हुए कहा था कि अभी मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगी या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा। फिंगर कॉस्ड।

सूत्र ने बताया, "वह यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पहले टेस्ट में उनकी भागीदारी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में आगे क्या होता है, यह देखेंगे। उनकी उपलब्धता उनके निजी मामले पर निर्भर है।"

ये भी पढ़ें:सैमसन ने पारी में 10 छक्के जड़ की रोहित की बराबरी; तोड़ धोनी-पंत का ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड से घर पर 0-3 से हार का सामना करने के बाद भारत की WTC फाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। भारत को अगर लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे।

टीम इंडिया 2014-15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं हारी है, वहीं पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो उन्होंने कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीं पर धूल चटाई थी। इस बार भारत की नजरें जीत की हैट्रिक पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें