Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma set to play Ranji Trophy match after 10 years started practice in Mumbai

रोहित शर्मा 10 साल खेलने उतरेंगे घरेलू मैच, कमर कसकर शुरू की तैयारी- Video

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खोई हुई फॉर्म को हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। रोहित शर्मा ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दो टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले तो न्यूजीलैंड ने घर में आकर भारतीय क्रिकेट टीम का गुरूर चकनाचूर किया और टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया और इसके बाद 10 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आखिरकार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने कब्जे में किया और भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से पटखनी दी। इन दोनों सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी और बैटिंग पर कई सवाल खड़े हुए। रोहित की फॉर्म बैटर के तौर पर एकदम बेकार नजर आई और कप्तानी में भी उनके कुछ फैसले काफी बेकार साबित हुए। हाल ऐसा हो गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में रोहित ने खुद को ही टीम से ड्रॉप कर दिया। रोहित की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की भी चर्चा तेज हो गई, लेकिन लगता है वह हार नहीं मानने वाले हैं। रोहित 10 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं, उन्होंने रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कप्तान और हेड कोच गौतम गंभीर से कुछ कड़े सवाल किए हैं। खैर रोहित अब इसी महीने से रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रणजी ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज 23 जनवरी से खेला जाना है।

मुंबई को अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेलना है। रोहित इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाना है। ग्रुप स्टेज के मैच 30 जनवरी को खत्म होंगे, इसके बाद नॉकआउट स्टेज के मैच 8 फरवरी से खेले जाएंगे। रोहित के अलावा विराट कोहली भी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें