Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Says Jasprit Bumrah cant bowl from both ends Indian Captain Also Talks About Mohammed Siraj Travis Head Row

बुमराह को भी विकेट नहीं मिलेंगे...रोहित ने क्यों चलाया 'शब्द बाण'? सिराज-हेड की नोकझोंक पर दिया तगड़ा मैसेज

  • रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट हारने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। उन्होंने अन्य भारतीय गेंदबाजों पर 'शब्द बाण' चलाया है।कप्तान ने साथ ही सिराज-हेड की नोकझोंक पर तगड़ा मैसेज दिया।

Md.Akram भाषाSun, 8 Dec 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह भी इंसान है और हमेशा अपने दम पर पूरी गेंदबाजी का भार नहीं उठा सकते हैं। रोहित ने बुमराह का साथ देने के लिए टीम के अन्य गेंदबाजों से अपना स्तर ऊंचा करने को कहा। भारत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गया। बुमराह ने इस दौरान आस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लिए।

'जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते'

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते। आप उससे दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते। अन्य गेंदबाजों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे भी दिन आएंगे जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे।’’ युवा हर्षित राणा ने 16 ओवर में 86 रन लुटाए, लेकिन कप्तान एडिलेड में मिली बड़ी हार के बाद इस महज दो टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज का बचाव किया।

'हर्षित को एक टेस्ट के आधार पर मत आंकिए'

रोहित ने दिल्ली के इस गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हर्षित राणा को एक टेस्ट मैच के आधार पर आंकना सही नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ गलत किया है और उसे बिना किसी कारण के बाहर करना अच्छा नहीं लगेगा। उनके (ऑस्ट्रेलिया) पास एक अच्छा खिलाड़ी (ट्रैविस हेड) है जो उस पर दबाव बनाने में सफल रहा। राणा के मजबूत जज्बे वाला खिलाड़ी है।’’ रोहित ट्रैविस हेड और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच हुई नोकझोंक को ज्यादा तवज्जो देने से बचते दिखे। हेड को आउट करने के बाद सिराज की उनसे कहा सुनी हुई थी।

कप्तान रोहित ने किया गेंदबाज सिराज का बचाव

हेड ने बाद में दावा किया कि उन्होंने सिराज से कहा, 'अच्छी गेंदबाजी की’ लेकिन भारतीय गेंदबाज ने उनकी इस बात को झूठ करार दिया। रोहित ने सिराज का बचाव करते हुए कहा, ‘‘खेल के दौरान आक्रामक होने और अति-आक्रामक होने के बीच बहुत कम अंतर होता है। कप्तान के रूप में यह देखना मेरा काम है कि कोई भी इस सीमा को पार न करे। कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। सिराज को पता है कि उन्हें टीम के लिए क्या करने की जरूरत है और वह हर जरूरी चीज करेंगे।’’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा इस मामले पर और पूछे जाने पर, रोहित ने कहा, ‘‘जब भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलते हैं, तो ऐसी चीजें होती हैं। मेरा काम एक घटना को देखना नहीं है, बल्कि बड़ी तस्वीर देखना है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें