मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट...क्या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ दिया अपने फैंस का दिल?
- रोहित शर्मा क्या वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद रिटायरमेंट लेने वाले हैं? इसका जवाब हिटमैन ने दिया है और उन्होंने किसी फैन का दिल नहीं तोड़ा है। वे वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। रोहित शर्मा ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपने रिटायरमेंट की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे।
आस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके करियर के लिए संजीवनी साबित हुई। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।’’
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।’’ इससे कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा आगे भी देश के लिए टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में कहा जा रहा था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से भी विदाई लेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं है।
वैसे अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा का मन होगा कि वे वनडे विश्व कप 2027 तक खेलें, क्योंकि वे अक्सर यही कहते हैं कि आईसीसी ट्रॉफी का मतलब उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप है, जिसे वे दो बार करीब आकर मिस कर चुके हैं। 2019 में उन्होंने पांच शतक लगाए थे, लेकिन वहां टीम सेमीफाइनल में हार गई थी और अपनी कप्तानी में 2023 में टीम फाइनल में हार गई थी। ऐसे में शायद उनका मन होगा कि वे एक बार और उस खिताब को जीतने की कोशिश करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।