पर्थ नहीं तो मुंबई ही सही, कप्तान रोहित शर्मा का यह वीडियो किसी गुडन्यूज से कम नहीं
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं, लेकिन वह इसकी तैयारी मुंबई में रहकर ही कर रहे हैं। रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जमकर तैयारी कर रही है, लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ नहीं है। रोहित निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे और फिलहाल मुंबई में हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए वह पत्नी रितिका सजदेह के साथ हैं। रोहित भले ही पर्थ नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई में ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जमकर तैयारी शुरू कर दी है।
टीम 45 रो इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित शर्मा की ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया गया है। माना जा रहा है कि रोहित सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई क्लैरिटी नहीं है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है।
रोहित शर्मा का कड़ी ट्रेनिंग करते हुए यह वीडियो जो फैन्स के सामने आया है, वह उनके लिए किसी गुडन्यूज से कम नहीं है। रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी में किसी तरह की ढील नहीं देना चाहते हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही अपनी बात कर रख चुके हैं। गंभीर ने कहा था कि टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं तो वही टीम की कप्तानी करेंगे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं, ऐसे में एक बार फिर उनसे फैन्स उम्मीद लगाए बैठे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज बहुत अहम है। सीरीज का रिजल्ट यह डिसाइड करेगा कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेल पाएगी या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।